Rava Upma Recipe

Ingredients :- 

  • रवा – 1 कप /२०० ग्राम 
  • प्याज – 1 (बारीक कटी हुयी)
  • बटर/घी  – 1 चम्मच छोटा
  • कड़ी पत्ता – 6 से 7
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुयी)
  • राइ – 1 छोटा चम्मच
  • मटर – 50 ग्राम
  • अदरक – 2 इंच (बारीक कटी हुयी)
  • बीन्स – ५० ग्राम  (बारीक कटी हुयी)
  • गाजर – 1 छोटी (बारीक कटी हुयी)
  • हरा धनिया -बारीक़ कटा हुआ 
  • सफ़ेद उड़द की दाल – 1 छोटा चम्मच
  • तेल/घी   – 1 छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार

विधि -
★ रवा उपमा बनाने के लिए गैस ऑन करके फ्राई पैन गर्म करेंगे, और फिर रवा को कढ़ाई में डाल कर चलाएंगे । रवा को तब तक चलन है जब तक की ये हल्का गुलाबी न हो जाये, रवा हल्का गुलाबी होने पर
Rava Upma Recipe
इसे एक प्लाट  में निकल लेंगे । 

★ उसी  फ्राई पैन में  छोटा चम्मच तेल  डालके गरम होने देंगे, गरम होने पर इसमें राइ डालेंगे और राइ चटकने देंगे । अब इसमें धूलि हुई उड़द की दाल डालेंगे फिर थोड़ी देर बाद इसमें कड़ी पत्ता, अदरक, हरी मिर्च और प्याज दाल के चलाएंगे । 

★ मसाला ब्राउन होने पर इसमें गाजर,मटर, नमक और बीन्स डाल कर अच्छे से चलाएंगे और इन्हे ढक देंगे जिससे सब्जियां पक जाएँगी । 

★ सब्जियां पकने पर इसमें रवा डालेंगे, रवा डालने के बाद इसमें 3 से 4 कप पानी डाल कर अच्छे से चलाएंगे, और इसे ढक देंगे 

उपमा तैयार है । सर्व करने के लिए इस पर धनिये से सजावट कर दे । 

No comments:

Post a Comment

SEASONAL RECIPES

Spring Special

Vrat Special

Winter Recipes

Summer Recipes