Masala Sandwich (Aloo)

Ingredients:-



  • ब्रेड स्लाइस – 10
  • आलू – 3-4
  • भुना जीरा – ½ टी  स्पून
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक़ कटी हुइ)
  • धनिया पाउडर – २ टेबल  स्पून
  • कटा हुआ टमाटर - 1
  • बारीक़ कटा हुआ प्याज -१
  • टोमॅटो सॉस - ५ टेबल स्पून
  • गरम मसाला – ½ टि स्पून
  • आम पाउडर (आमचूर) – 1 स्पून
  • हरा धनिया – 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • बटर या घी – 2 टेबल स्पून
  • नमक – स्वाद के अनुसार


विधि :-

★ प्रेशर कूकर में आलू को उबाल लीजिये और ठंडा होने तक इंतजार करें.

★ एक बार ठंडा होने के बाद, आलू को छीलकर, इसे अच्छे से मैश कर ले.

★ अब बारीक़ कटा हुआ धनिया ,कटा हुआ टमाटर ,बारीक़ कटा हुआ प्याज,हरी मिर्च,नमक  ( स्वाद
Masala Sandwich
अनुसार) को मैश किये आलू  में मिला ले .

★ सभी सामग्री को बहुत अच्छी तरह से मिलाएं.

★ ब्रेड का एक स्लाइस ले और टोमॅटो सॉस ,बटर लगा ले और ब्रेड पर
आलू मसाले को अच्छे से फैला दे.

★ सैंडविच मेकर में सैंडविच पीस पर बटर लगाकर सेक ले |

★ वेज सैंडविच तैयार है, टोमेटो सॉस के साथ बच्चों  को सर्व करें।

No comments:

Post a Comment

SEASONAL RECIPES

Spring Special

Vrat Special

Winter Recipes

Summer Recipes