Masala Papad Recipe

Ingredients :
  • उड़द दाल पापड़ - 2 पापड़ ,
  • प्याज - 1/2 कप, बारीक कटा हुआ,
  • टमाटर - 1/2 कप, बारीक कटा हुआ,
  • हरा धनिया - 1/4 कप कटा हुआ,
  • मक्खन - 2 टी स्पून,
  • लाल मिर्च पाउडर - 1 टी स्पून ,
  • चाट मसाला - 1 टी स्पून ,
  • अमचूर पाउडर - 1/2 टी स्पून ,
Masala Papad

विधि :-
★ पापड़ की एक ओर मक्खन (बटर) अच्छे से लगा ले।
★ लाल मिर्च पाउडर को पापड़ पर बिछा ले।
★ अब मसाला पापड़ पर चाट मसाला लगा ले।
★ बारीक़ कटा हुआ प्याज़ डाले।
★ थोड़ा आमचूर पाउडर लगा कर पापड़ को खट्टापन दे।
★ अब बारीक़ कटा हुआ टमाटर डाले।
★ मसाला पापड़ तैयार है। बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया डाल कर परोसे।


No comments:

Post a Comment

SEASONAL RECIPES

Spring Special

Vrat Special

Winter Recipes

Summer Recipes