Masala French Fries

Ingredients :
  • आलू - 2/3 
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 टी स्पून 
  • बेसन – 2 टी स्पून 
  • कॉर्न फ्लौर - 2 टी स्पून 
  • धनिया पाउडर - 1 टी स्पून 
  • जीरा पाउडर - 1/2 टी स्पून 
  • गरम मसाला पाउडर - 1/4 टी स्पून 
  • तेल - अवयस्कता अनुसार 
  • नमक स्वादानुसार 
विधि  :-
★ आलू का छिलका हटा कर थोड़ा मोटा लम्बा पीसस में काट कर पानी में डाल लीजिये. अगर आपके पास फ्रेंच फ्राइज का कटर हो थो उसे काट लीजिये.
★ अब कटा हुआ आलू को पानी से निकाल कर पेपर टॉवल में डालकर आलू को 1 – 2 मिनट तक सूखने
French Fries
दीजिये.
★ अब आलू को एक बाउल में डाले और उसमे बेसन, कॉर्न फ्लौर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला, नमक डालकर अछि तरह मिला लीजिये. अब 1 मिनट तक साइड में रख दीजिये.
अब कड़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये. अब उसमे आलू पीसस डालकर कर भुने. अब आलू हल्का रंग बदलने और थोड़ा पकाने के बाद गैस बन्द करके आलू को एक प्लेट में निकाल लीजिये. अब 15 बाद फिर से आलू को गरम तेल में डालकर क्रिस्पी होने तक फ्राई करके निकाल लीजिये. गरमा गरमा मसाला फ्रेंच फ्राइज तैयार.

1 comment:

  1. we like this recipes , mainly my kids..

    thanks deepali..

    ReplyDelete

SEASONAL RECIPES

Spring Special

Vrat Special

Winter Recipes

Summer Recipes