Ingredients :-
- आलू – 3 ,
- मैदा – 2 टी स्पून,
- ब्रेड क्रुम्बस – 1 कप ,
- प्याज़ – 1 बारीक़ कटा हुआ,
- अदरक लहुसन का पेस्ट – 1 टी स्पून,
- धनिया पत्ता – 2 टेबल स्पून (बारीक़ कटा हुआ),
- लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून,
- धनिया पाउडर – 1 टी स्पून ,
- सौंफ – 1 टी स्पून ,
- निम्बू का रस – 1/2 टी स्पून ,
- तेल – अवयस्कता अनुसार ,
- नमक स्वादानुसार
★ आलू को उबाल लीजिये. उसके बाद आलू का छिलका हटा कर मैश कीजिये. प्याज़ को बारीक़ काट लीजिये.
★ अब एक बाउल में आलू, बारीक़ कटा हुआ प्याज़, धनिया पत्ता, 1/2 कप ब्रेड क्रुम्बस, निम्बू का रस, लाल मिर्च
पाउडर, धनिया पाउडर, अदरक लहुसन का पेस्ट, नमक डालकर अछि तरह मिला लीजिये.
★ अब एक बाउल में मैदा और थोड़ा पानी मिलाकर घोल तैयार कर लीजिये. अब एक प्लेट बचा हुआ ब्रेड क्रुम्बस, सौंफ डाले.
★ अब आलू मिश्रण से छोटे छोटे गोल बॉल्स बनाकर मैदा के घोल में डुबो कर ब्रेड क्रुम्बस में अछि तरह लपेट कर प्लेट में रख लीजिये.
★ अब कड़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये. अब उसमे आलू के गोल बॉल्स डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये. उसके बाद तला हुआ आलू बॉल्स को टूथपिक लगाकर टोमेटो सॉस के साथ खाइये. गरमा गरम आलू लॉलीपॉप तैयार.
its taste too yummy.Add more this type of recipes.
ReplyDelete