Poha Cutlet (kids special)


Ingredients:-

  • पोहा -1 कप ,
  • मैदा  / या बेसन / या ब्रेड -2 टेबल स्पून ,
  • आलू - 3 मध्‍यम आकार के आलू, उबले और मैश किए हुए  ,  
  • तेल - 2 कप,
  • राई - 1/२ टी स्पून ,
  • प्‍याज  -1 बारीक कटा हुआ ,
  • लाल मिर्च पाउडर - १ टी स्पून ,
  • मिर्च बारीक कटी हुई - 2 टी स्पून  ,
  • हल्‍दी पाउडर - 1/4 टी स्पून ,
  • अमचूर पाउडर - 1/2 टी स्पून ,
  • नमक स्‍वादअनुसार
Poha Cutlet

विधि :-
 पोहे को 5 मिनट के लिए पानी में भिगो कर रख दें.
 पैन में तेल गरम करें और उसमें राई, कटी प्‍याज और 2 चम्‍मच मैदा डाल कर 2-3 मिनट के लिए फ्राई करें.
 अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, कटी हरी मिर्च, हल्‍दी पाउडर डाल कर मिक्‍स करें. मिश्रण को एक कटोरे में पलट लें.
 इस मिश्रण के साथ भिगोया हुआ पोहा, नमक, कटी हरी धनिया, कटे काजू और नींबू का रस मिक्‍स करें.
 अब इस मिश्रण कटलेट का शेप दें.
 कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें तैयार कटलेट्स को सुनहरा भूरा होने तक तलें.
 जब कटलेट तैयार हो जाए, तब उसे टिशू पेपर पर निकाल रख लें.
 गर्मागर्म पोहा कटलेट को अपनी पसंद की चटनी के साथ सर्व करें.

No comments:

Post a Comment

SEASONAL RECIPES

Spring Special

Vrat Special

Winter Recipes

Summer Recipes