Aloo Methi

Ingredients:-
Aloo & Methi


  • मेथी - 200 ग्राम  की पत्तियां,
  • आलू - 250 ग्राम अथवा 3-4 मध्यम आकार,
  • मिर्च - 2 कटी हुई,
  • तेल - 2 टेबल स्पून,
  • नमक स्वादानुसार,
  • जीरा - 1 टी स्पून  ,
  • हल्दी -1/2 टी स्पून,
  • धनिया पाउडर - 1 टी स्पून,
  • पानी - 25 मिली,
  • लाल मिर्च पाउडर - 2 टी स्पून,
  • गरम मसाला - 1 टी स्पून  ,


Aloo Methi
विधि :-

★ मेथी की पत्तियों में से डंडियाँ अलग कर दें।  पानी में पत्तियों को अच्छी तरह धो लें जिस से की पत्तियां अच्छी तरह साफ़ हो जाएँ ।

★ अब इन पत्तियों को काट लें। आप इन्हें चाकू से  काट सकते  हैं। फ़ूड प्रोसेसर में काटते समय ध्यान रखें कि पत्तियां बहुत ज्यादा महीन ना हो जाएँ ।

★ आलुओं को धो, छील कर चौकोर टुकड़ों में काट लें।

★ अब बर्तन में तेल गर्म करें। इसमें पहले 4 चम्मच तेल में जीरा, हल्दी, हरी मिर्च, धनिया पाउडर और आलू डाले। यदि आप चाहें तो हरी मिर्च के स्थान पर लाल मिर्च का भी प्रयोग कर सकते हैं।

आलुओं को भूने जब तक कि वे करारे न होने लगें औत उनके किनारों का रंग भूरा न होने लगे। अब इसमें नमक और पानी डालें और मध्यम आंच पर और इसको 7 मिनट तक पकायें।

★ अब इसमें कटी हुई मेथी की पत्तियां मिलाएं और अच्छी तरह चलायें। अब इसमें लाल मिर्च डाले।
मेथी की पत्तियां पानी छोड़ना शुरू कर देंगीं। अब इसे आंच कम कर 5-7 मिनट तक पकायें।

★ 1 छोटी चम्मच गरम मसाला डाल कर पकाएँ। इसे 2-3 मिनट तक और पकायें। तब तक पानी पूरी तरह सूख जाएगा और आलू भी अच्छी तरह पक चुके होंगे। सब्जी में किनारे पर तेल नजर आने लगेगा और यह पूरी तरह सूख चुकी होगी।

Carrot And Coriander Soup

Ingredients :

  • गाजर - २  बड़े साइज के  ,
  • प्‍याज - 1 छोटे पीस में कटे हुए ,
  • अदरक -1 इंच का टुकड़ा ,
  • हरा धनिया -200  ग्राम ( पत्‍तियों को अलग अलग काट ले ),
    Carrot And Coriander Soup
  • ओरीगेनो -1 टेबल स्पून या  5 /6  पत्‍तियों,
  • आलू ½ उबला ,
  • काली मिर्च - 1  टी स्पून 
  • सब्‍जी का सुप - 3 कप 
  • तेल 
  • नमक स्‍वादअनुसार

विधि :
 मिक्सर में, गाजर और 1 कप सब्‍जी का सुप  डाल कर बारीक़ पेस्‍ट  तैयार करें।

 एक फ्राई पैन में तेल गरम करें। फिर उसमें कटी प्‍याज, अदरक डाल कर भून ले |

Carrot And Coriander Soup
 फिर इसमें ओरीगेनो, गाजर वाली प्‍यूरी और धनिया के पत्तिया , नमक और काली मिर्च डाल कर पकाएं।

 फिर इसमें बाकी का बचा हुआ सुप डाल कर 8-10 मिनट तक पकाएं।

 फिर इस मिश्रण को थोड़ा ठंडा कर के इसे मिक्सर  में डालें।

 साथ ही इसमें उबला आलू डाल कर बारीक पेस्‍ट तैयार करें, फिर गरम गरम सर्वे करे |

Dal Tadka Recipe


Ingredients :
  • तुअर(पिली) दाल - 200 ग्राम 
  • हल्दी -1 टी स्पून
  • अदरक, टुकड़ों में कटा -2 टी स्पून
  • चीनी-1 टी स्पून
  • नारियल के पीस, तला हुआ-1 टेबल स्पून
  • तेल -1 टी स्पून  
  • सरसों -1 टी स्पून 
  • साबुत लाल मिर्च -2-3
  • नमक- स्वादानुसार


वि​धि :-

 दाल को पानी से साफ कर लें। इसके बाद कुकर में दाल के साथ नमक, हल्दी, पानी और अदरक
 Dal Tadka Recipe
डालकर उबाल लें।

 जब दाल मुलायम हो जाए, तब इसमें चीनी और फ्राइड नारियल डालें।

 एक पैन में तेल गर्म करके सरसों और लाल मिर्च डालें। दाल डालकर एक बार उबाल लें।

 एक मिनट के लिए आंच हल्की करके छोड़ दें। 

 गार्निश के लिए ,एक पैन में तेल गर्म करके सरसों और लाल मिर्च डालें |हरा धनिया डालकर दाल सर्व करें।

Tomato Soup

Ingredients:

  • टमाटर  – 500 ग्राम,
  • मटर  – 1 कप ,
  • बारीक गाजर कटी हुई – 1 कप ,
  • कोर्न फ्लोर – 1 टेबल स्पून ,
  • क्रीम  – 1 टेबल स्पून ,
  • मक्खन – 1 टेबल स्पून ,
  • काली मिर्च – 1/2 टी चम्मच,
  • अदरक – 01 इंच का टुकड़ा,
  • नमक  स्वादानुसार


 विधि :

★ सबसे पहले टमाटरों को पानी में अच्छी तरह से धो लें। उसके बाद अदरक को छील कर धो लें। फिर दोनों चीजों को मिक्सी में डाल कर अच्छी तरह से पीस लें।

★ अब इस मिश्रण को एक बर्तन में लेकर गैस पर रखें और मध्यम आंच पर लगभग दस मिनट तक पकाएं फिर
Tomato Soup
उसे सूप छानने वाली छलनी से छान कर अलग रख लें।

★ अब दो बड़े चम्मच पानी लेकर उसमें कार्न फ्लोर डालें और उसे अच्छी तरह से घोल लें। फिर उसमें एक कप पानी मिला कर पतला कर लें। उसके बाद एक कढ़ाई में मक्खन डाल कर उसे गर्म करें।

★ मक्खन पिघल जाने पर उसमें गाजर और मटर डालें और सब्जियां नरम होने तक भून लें।

सब्जियां नरम होने पर कॉर्न फ्लोर का घोल, टमाटर का सूप, काली मिर्च और नमक भी फ्राई पैन  में डाल दें और लगभग पांच मिनट तक पका लें। 


आपका टमाटर का सूप तैयार है। बस सूप के ऊपर क्रीम डालें और गर्मा-गरम सर्व करें।

Sweet Corn Soup

Ingredients

  • स्वीट कॉर्न (मकई)  – 1 कप,
  • गाजर बारीक कटा हुआ – 1/4 कप ,
  • बीन्स बारीक कटा हुआ– 1/4 कप ,
  • पनीर कद्दूकस किया हुआ – 1/4 कप ,
  • प्याज बारीक कटा हुआ – 1 ,
  • काली मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून ,
  • मक्खन  – 1 टी स्पून ,
  • पानी/वेजिटेबल स्टॉक – 2 कप,
  • नमक स्वादानुसार


विधि :
 सबसे पहले कुकर में स्वीट कॉर्न (मकई) के दाने 2 कप पानी, थोड़ा सा नमक डालें और हल्की सी आंच पर 2 सीटी आने तक पका लें।
 इसके बाद गैस बंद कर दें और कूकर की गैस निकलने दें। गैस निकलने के बाद स्वीट कॉर्न के दानों को पानी से
Sweet Corn Soup
अलग कर लें और उन्हें ठंडा होने दें।

 अब एक मिक्सर में 3/4 कप मकई के दानों को थोड़े से पानी के साथ डालें और बारीक पीस लें। इसके बाद एक फ्राई पैन को गर्म करें। फ्राई पैन गर्म होने पर उसमें मक्खन डालें। मक्खन पिघल जाने पर उसमें प्याज और गाजर डालें और हल्का सा भून लें।

 इसके बाद फ्राई पैन में स्वीट कॉर्न की प्यूरी डालें और चलाते हुए 2 मिनट तक भूनें। इसके बाद फ्राई पैन में बाकी बचे हुए मकई के दाने, सब्जियां, पनीर, पानी और नमक डाल दें और चला दें।

 सूप को 6-7 मिनट तक हलाकि आंच पर पकायें और बीच-बीच में चलाते रहें। जब मिश्रण थोड़ा गाढ़ा हो जाए, गैस को बंद कर दें।
अब आपका स्वादिष्ट स्वीट कार्न सूप  तैयार है।

Besan ki Bharwan Mirch

Ingredients:-

  • मोटी हरी मिर्च  – ८/10
  • बेसन – 1/2 कप
  • अमचूर पाउडर – 1/2 टीस्पून
  • सौंफ़ (पिसी हुई) – 1/4 टीस्पून
  • जीरा -1/2 टीस्पून 
  • गरम मसाला पाउडर – चुटकी भर
  • हल्दी पाउडर – चुटकी भर
  • अजवाइन – 1/4 चम्म्च टीस्पून
  • तेल – 3/4 टेबलस्पून
  • नमक – स्वादानुसार


विधि :
★ मिरची को पानी से धोकर, कपड़े से पोंछ लें ताकि उनका पानी अच्छी तरह से सूख जाए।
★ मिर्च में लम्बाई से बीच में एक चीरा लगा लें। चीरा सिर्फ एक ही तरफ रहे ताकि मिर्च में बेसन भरा जा
Besan ki Bharwan Mirch
सके।

★ फ्राई पैन में तेल और बेसन डालकर अच्छे से मिला लें, उसमें नमक, अमचूर पाउडर, गरम मसाला पाउडर, हल्दी पाउडर,  सौंफ़ मिला लें, बेसन सुनहरा भूरा होने तक पकाएं |

★ इस बेसन के मिश्रण को मिर्च में भरें। बेसन के भरावन को मिर्च में भरने के लिए, मिर्च में जो चीरा लगाया उसी चीरे से बेसन को अच्छी तरह से मिर्च में भर लें।

★ एक कड़ाही में मध्यम आंच पर 3 बड़े टेबलस्पून तेल गरम करें। तेल के गरम होने पर उसमें अजवाइन डालें और जैसे ही अजवाइन का रंग बदले उसमें बेसन से भरी हुई मिर्च डालकर, हल्के हाथ से चलायें और ढककर, धीमी आंच पर पकाएं।

★ मिर्च के सुनहरा भूरा होने तक पकाएं।

Stuffed Karela

Ingredients:-
  • करेले(छोटे छोटे) -  10 करेले
  • तेल - 4 टेबल स्पून
  • हींग - 1 चुटकी
  • जीरा - १/2 चम्मच
  • हल्दी पाउडर - १/2 चम्मच
  • धनिया पाउडर - 2 टी चम्मच
  • सौंफ पाउडर - 2 टी चम्मच
  • अमचूर पाउडर - 1 टी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - १/2 चम्मच
  • मुंग फली दाने (भुने हुआ) -१०० ग्राम 
  • नमक स्वादानुसार


विधि :-
★ करेलों को अच्छी तरह धो कर चाकू से ऊपर से खुरच कर छील लीजिये .
★ करेले को एक तरफ से काटें लेकिन दूसरी तरफ से जुड़ा़ रहने दें। अब चाकू से करेले के अंदर से बीज और गूदा  निकाल लें और एक या दो  चम्मच नमक डाल कर 30 मिनट के लिये रख दीजिये।
★ सारे करेले को बाद में पानी  से 2-3 बार अच्छी तरह धो कर निचोड़ लीजिये |
★ मुंग फली दाने  को मिक्सर में बारीक़ कर ले और छोटी कढ़ाई में 1 टेबल स्पून तेल गर्म कीजिये  और उसमें हींग और जीरा भून लीजिये।फिर पीसी मूंगफली दाने दाल  दे , उसके बाद हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और
Stuffed Karela
सौंफ पाउडर, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिला दीजिये और 6-7 मिनट तक मीडियम गैस पर  भूनिये।
★ अब इस मसाले को सभी करेलों में दबा दबा कर भरिये और एक प्लेट में रख लीजिये (मसाला इस तरह से भरिये की  सभी करेलों में समान रूप से भर जाए)।
★ कढ़ाई में 3 टेबल स्पून तेल गर्म कीजिये और सभी मसालेदार करेलों को तेल मे रख कर ढक दीजिये और 6 -7 मिनट तक मीडियम गैस पर पकाइये। अब ढक्कन खोलिये और करेलों को पलट कर दुबारा ढक दीजिये और फिर से 5- 6 मिनट तक पकाइये। ढक्कन खोलिये और जिस तरफ से करेले न सिके हों उसे नीचे की तरफ
करके सेक लीजिये। सिके हुए करेले साइड कर दीजिये और कम सिके करेले बीच में कर दीजिये। ब्राउन होने तक सभी करेलों को पलट-पलट कर सेक लीजिये। भरवां करेले तैयार हैं।

Uttapam (Rice and Urad Dal with vegetables )

Ingredients:- 

  • मोटा चावल - 300 ग्राम ( 1.5 कप )
  • उरद की दाल - 100 ग्राम ( 1/2 कप )
  • खाने का सोडा - आधा छोटी चम्मच
  • टमाटर -२/3 
  • राई - 2 छोटी चम्मच
  • तेल/घी  - 2-3 टेबल स्पून
  • हरी कटी हुए सब्जी  
  • नमक - स्वादानुसार

विधि:
 उरद दाल और चावल को साफ़ करके धो लें. इन्हें 4-5 घंटे के लिए अलग-अलग पानी में भिगो कर रख दें.
Uttapam
भीगी हुई दाल को मिक्सर  में बारीक पीस कर एक बाउल में निकाल लें. चावल को हल्का दरदरा पीसें और इसे
 भी दाल वाले बाउल में ही निकाल लें.

 इस मिश्रण में खाने का सोडा,नमक और हरी कटी हुए सब्जी मिला कर इसे अच्छे से मिला
Uttapam
लें. ध्यान रखें कि मिश्रण इतना गाढा़ हो कि चम्मच से गिराने पर वो धार की तरह ना गिरे. अब इसे ढक कर रख दें ताकि इसमें खमीर उठ जाए. गरम मौसम में 12 घंटों में खमीर उठ जाता है और ठंडे मौसम में 24 घंटों में खमीर उठ जाएगा.

 खमीर उठने के बाद मिश्रण फूल कर दोगुना हो जाएगा. इसे चम्मच से अच्छे से चला दें. उत्तपम के लिए मिश्रण तैयार है.

 टमाटर को अच्छे से धो कर छोटा-छोटा काट लें.
 अब नान स्टिक तवे को गरम करके उसपर 1 छोटी चम्मच तेल डाल लें. तेल में 2 पिंच राई डालें. जैसे ही राई तड़कने लगे इसपर 2 चम्मच तैयार मिश्रण के डाल कर 5-6 इंच के व्यास में मोटा गोल फ़ैला लें. इसके उपर 2 चम्मच टमाटर डाल कर चम्मच से हल्का सा दबा दें ताकि वे चिपक जाएं.

 उत्तपम के उपर और चारों तरफ़ हल्का सा तेल डाल लें. गैस धीमी रखें और किसी प्लेट से इसे ढक कर निचली सतह के हल्का ब्राउन होने तक सेक लें. 2-3 मिनट में जब इसकी निचली सतह सिक जाए तो इसे कलछी की मदद से पलट दें. 

Beans Matar Biryani

Ingredients:
  • बासमती चावल- 400 ग्राम, 
  • फे्रंच बींस - 100 ग्राम,
  • हरी मटर के दाने - 100 ग्राम,
  • काजू के टुकड़े - 40 ग्राम , 
  • किशमिश- 30  ग्राम ,
  • छोटी इलायची - 4 , 
  • बड़ी इलायची - 2 , 
  • दालचीनी - 4 ग्राम,
  • लौंग- 8/10, 
  • जावित्री -1 टी स्पून,
  • तेजपत्ता - 2 ,
  • घी- 100 ग्राम ,
  • बारीक कटा हुआ प्याज- 100 ग्राम , 
  • कटा हुआ अदरक-30 ग्राम , 
  • कटा हुआ लहसुन- 2/3 काली , 
  • कटी हुई हरी मिर्च -  4 , 
  • लाल मिर्च - 1 टी स्पून, 
  • हल्दी - 1 टी स्पून, 
  • दही - 200 ग्राम , 
  • दूध  - 250 ग्राम , 
  • कटी हरी धनिया, 
  • स्वादानुसार नमक, 
  • कटा व तला हुआ प्याज - 200 ग्राम 


विधि :

★ गाजर को छीलकर बारीक काट लें। बींस के किनारे निकालकर काट लें। चावल साफ करके आधे घंटे के लिए भिगो दें।
★ घी गर्म करें और आधा खड़ा गरम मसाला डालकर कुछ देर भूनें। प्याज डालकर सुनहरा करें व अदरक,
लहसुन, हरी मिर्च डालें। सभी सब्जियां डालकर एक मिनट तक पकाएं। दही और 200 मिली. पानी डालें और
Beans Matar Biryani
एक उबाल दें।
★ जब सब्जि पक जाए तब काजू व किशमिश डालकर आंच बंद कर दें।

★ अब एक पैन में 600 मिली. पानी, दूध, नमक और बचे हुए खड़े मसाले और चावल डालकर अच्छी तरह पकाएं।

 ★ फिर एक दूसरे पैन में एक परत पके चावल एक परत सब्जियों की लगाएं और प्रत्येक परतों के बीच में घी और धनिया डालें। पहली और आखिरी परत चावल की रखें।

★ इसे एक बारीक सूती कपड़े से ढककर ढक्कन लगाएं और किनारों को आटे से बंद करके 10-15 मिनट तक धीमी आंच पर थोड़ा गरम होने दें। सुनहरे किए हुए प्याज से सजाकर गरमागरम सर्व करें।

Idli (Rice and Urad dal) Recipe

Ingredients:- 


  • 1 कप  उडद दाल
  • 2 कप  राइस  / पोहा 
  • 1/2 चम्मच सरसों के बीज
  • 1/4 चम्मच सोडा
  • 3/4 कप गाजर कद्दूकस 
  • 2-3 धनिया पत्ते
  • स्वाद के लिए नमक


विधि:-

★ राईस और उड़द दाल को अलग अलग  6 से 7 घंटे या रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें.
राईस और उड़द दाल को  मिक्सर में पीस लीजिये |
★ अब चावल और दाल के पेस्ट को एक बर्तन में डालकर, एक बड़े चम्मच से फेंटते हुए मिक्स करें और गाढ़ा मिक्सचर तैयार कर लें और नमक, सोडा, गाजर कद्दूकस , हरा धनिया को  यह लगभग 3 से 4 घंटे तक खमीर उठने के लिए किसी गर्म जगह पर रख दें.
★ इडली बनाने के सांचे के खानों में हल्का तेल लगाकर इनमें तैयार मिश्रण भरें.
Idli Rice and Urad dal Recipe
★ अब प्रेशर कूकर या इडली बनाने के बर्तन में 2 कप पानी डालें और गैस पर रखकर गर्म करें. इसके बाद सांचे को कूकर या इडली बनाने के बर्तन में रखकर इसे ढक दें.
★ तेज आंच पर 8 से 10 मिनट तक इडली को पकाएं. इसके बाद गैस कम कर दें. ढक्कन हटाकर देखें. अगर इडली फूलकर अच्छी तरह बन गई हो तो चाकू या चम्मच के पीछे के हिस्से को इडली में डालें. अगर इस पर पेस्ट चिपकता है तो बर्तन को ढककर इडली को कुछ देर और पकाएं.
★ अगर चाकू या चम्मच साफ निकल आए तो ढक्कन हटाकर सांचे में से इडलियों को प्लेट में निकाल लें.
इसी तरह सारे मिश्रण की इडली बनाएं और गर्मागर्म सांभर या चटनी के साथ सर्व करें.

Masala Sandwich (Aloo)

Ingredients:-



  • ब्रेड स्लाइस – 10
  • आलू – 3-4
  • भुना जीरा – ½ टी  स्पून
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक़ कटी हुइ)
  • धनिया पाउडर – २ टेबल  स्पून
  • कटा हुआ टमाटर - 1
  • बारीक़ कटा हुआ प्याज -१
  • टोमॅटो सॉस - ५ टेबल स्पून
  • गरम मसाला – ½ टि स्पून
  • आम पाउडर (आमचूर) – 1 स्पून
  • हरा धनिया – 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • बटर या घी – 2 टेबल स्पून
  • नमक – स्वाद के अनुसार


विधि :-

★ प्रेशर कूकर में आलू को उबाल लीजिये और ठंडा होने तक इंतजार करें.

★ एक बार ठंडा होने के बाद, आलू को छीलकर, इसे अच्छे से मैश कर ले.

★ अब बारीक़ कटा हुआ धनिया ,कटा हुआ टमाटर ,बारीक़ कटा हुआ प्याज,हरी मिर्च,नमक  ( स्वाद
Masala Sandwich
अनुसार) को मैश किये आलू  में मिला ले .

★ सभी सामग्री को बहुत अच्छी तरह से मिलाएं.

★ ब्रेड का एक स्लाइस ले और टोमॅटो सॉस ,बटर लगा ले और ब्रेड पर
आलू मसाले को अच्छे से फैला दे.

★ सैंडविच मेकर में सैंडविच पीस पर बटर लगाकर सेक ले |

★ वेज सैंडविच तैयार है, टोमेटो सॉस के साथ बच्चों  को सर्व करें।

Rava Upma Recipe

Ingredients :- 

  • रवा – 1 कप /२०० ग्राम 
  • प्याज – 1 (बारीक कटी हुयी)
  • बटर/घी  – 1 चम्मच छोटा
  • कड़ी पत्ता – 6 से 7
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुयी)
  • राइ – 1 छोटा चम्मच
  • मटर – 50 ग्राम
  • अदरक – 2 इंच (बारीक कटी हुयी)
  • बीन्स – ५० ग्राम  (बारीक कटी हुयी)
  • गाजर – 1 छोटी (बारीक कटी हुयी)
  • हरा धनिया -बारीक़ कटा हुआ 
  • सफ़ेद उड़द की दाल – 1 छोटा चम्मच
  • तेल/घी   – 1 छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार

विधि -
★ रवा उपमा बनाने के लिए गैस ऑन करके फ्राई पैन गर्म करेंगे, और फिर रवा को कढ़ाई में डाल कर चलाएंगे । रवा को तब तक चलन है जब तक की ये हल्का गुलाबी न हो जाये, रवा हल्का गुलाबी होने पर
Rava Upma Recipe
इसे एक प्लाट  में निकल लेंगे । 

★ उसी  फ्राई पैन में  छोटा चम्मच तेल  डालके गरम होने देंगे, गरम होने पर इसमें राइ डालेंगे और राइ चटकने देंगे । अब इसमें धूलि हुई उड़द की दाल डालेंगे फिर थोड़ी देर बाद इसमें कड़ी पत्ता, अदरक, हरी मिर्च और प्याज दाल के चलाएंगे । 

★ मसाला ब्राउन होने पर इसमें गाजर,मटर, नमक और बीन्स डाल कर अच्छे से चलाएंगे और इन्हे ढक देंगे जिससे सब्जियां पक जाएँगी । 

★ सब्जियां पकने पर इसमें रवा डालेंगे, रवा डालने के बाद इसमें 3 से 4 कप पानी डाल कर अच्छे से चलाएंगे, और इसे ढक देंगे 

उपमा तैयार है । सर्व करने के लिए इस पर धनिये से सजावट कर दे । 

Hari Mirch Ka Thecha

 Ingredients:-



  •  हरी मिर्च- 15-20 
  •  लहसुन- 1 ग़ठान 
  •  नमक- स्वादानुसार
  •  निंबु का रस- 2 छोटी चम्मच
  •  तेल- 1 बड़ा चम्मच
  •  राई एवं जीरा- 1/4 छोटी चम्मच
  •  कटा हुआ हरा धनिया- थोड़ा सा

विधि :-
★ हरी मिर्च को धो कर, दो-दो टुकड़े कर लें। लहसुन को छिल लें।

★ एक पैन में एक छोटी चम्मच तेल डाल कर, हरी मिर्च 5 मिनट तक भून कर अलग रख दीजिए। लहसुन भी  भून लीजिए। 
Hari Mirch Ka Thecha
भुनी हुई हरी मिर्च एवं लहसुन नमक डाल कर यदि संभव हो तो खलबत्ते में कूट लीजिए। नहीं तो, मिक्सर में दरदरा पीस लीजिए।  

पैन में तेल गर्म होने पर राई और जीरे का छौंक लगा कर, इसमें पिसी हूई हरी मिर्च एवं लहसुन डाल कर, थोड़ा सा और भून लीजिए।  

★ निंबु का रस मिलाइए। कटा हुआ हरा धनिया मिलाइए।  

SEASONAL RECIPES

Spring Special

Vrat Special

Winter Recipes

Summer Recipes