Moong Dal Khichdi

Ingredient :


  • चावल - 1/2 कप ,
  • धुली मूंग दाल - 1/2 कप ,
  • जीरा - 2 टी स्पून ,
  • काली मिर्च - 2 ,
  • लौंग  - 2 ,
  • दालचीनी - 1 इंच टुकड़ा ,
  • तेज पत्ता - 1 ,
  • लाल मिर्च  पावडर  - ½ टी स्पून ,
  • हल्दी पाउडर - 1/2 ,
  • नमक स्वाद के अनुसार 
  • पानी -2 1/2 कप


विधि :

★ मूंग दाल और चावल को पानी से 2-3 बार अच्छे से धो कर पानी में भिगोये रखे,बाद में भिगोया हुआ पानी निकाल दे।

★ कुकर में मध्यम गैस पर तेल  गरम करे। गरम तेल  में जीरा डाले और थोड़ी देर भुने।

Moong Dal Khichdi
उसमे साबुत मसाले डाले और 1 मिनट तक भुने।

★ भिगोये हुए दाल चावल डाल दे,नमक और हल्दी पाउडर भी डाले और पानी डालकर अच्छे से मिला ले।

★ कुकर का ढक्कन बंद करके उसे 3-4 सिटी आने तक पकाये।

★ बाद में इसे सर्विंग बाउल में निकाले और उस पर घी डाले, बाद में परोसे।

No comments:

Post a Comment

SEASONAL RECIPES

Spring Special

Vrat Special

Winter Recipes

Summer Recipes