Aloo Ki Sabji (Gili)

Ingredients:


  • आलू  - 3 उबले हुए आलू
  • दही  - 3 टेबल स्पून 
  • पानी - 250 मिली लीटर
  • तेल - 1 टेबल स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर - 1 टी स्पून  
  • धनिया पाउडर -1 टी स्पून  
  • जीरा - टी स्पून 
  • सेंधा नमक - टी स्पून 
  • धनिया -बारीक़ कटी हुए
  • मखाने - 1/2 कप 

विधि :

★ सबसे पाहिले उबले आलू को  मैश करले , बाद में तेज आँच पर कुक्कर को रखें और तेल गरम कर ले |
★ अब गरम तेल उसमें जीरा डाले, जब वो लाल हो जाए तब लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डालें |

★ बाद मे दही डालकर ,उसे अछि तरह से भून ले ,दही को इतना भूने की दही और तेल अलग हो जाए |
अब मैश किये आलू ,मखाने, नमक और पानी मिलाए ,और कुकर को बंद कर दे |


 2 सिनटी का इंतेज़ार करे , और कुक्कर खोलें, आपका स्वादिष्ट आलू की सब्जी परोसने को तैयार है, उपर से धनिया पत्ती डालें |

No comments:

Post a Comment

SEASONAL RECIPES

Spring Special

Vrat Special

Winter Recipes

Summer Recipes