Bhel Puri- Mumbai Special

Ingredients:
  • मुरमुरे  - 2 कप
  • पापड़ी - ½ कप
  • बारीक़ सेव - ½ कप
  • नमकीन बूंदी  - ¼ कप
  • उबला हुआ आलू - 1 छोटे टुकड़ो में कटा हुआ
  • प्याज - 1 बारीक़ कटा हुआ
  • नींबू का रस -१ टी स्पून
  • टमाटर - 1  बारीक़ कटा हुआ   
  • सफ़ेद नमक स्वाद के अनुसार
  • कला नमक स्वाद के अनुसार
  • चाट मसाला  - 1  छोटी चम्मच
  • हरा धनिया - 4 चम्मच, बारीक़ कटा हुआ
  • हरी मिर्च - 2 मध्यम आकार की, बारीक़ कटी हुए
  • हरा  धनिया चटनी - 2 चम्मच
  • इमली चटनी - 4 चम्मच

विधि : 

★ एक बर्तन में मुरमुरा डालें। अब इसमे पापड़ी, आधी सेव और मसालेदार तीख़ी बूंदी डालकर इसे अच्छी तरह से
Bhel Puri- Mumbai Special
मिला लें।

★ अब इस मिश्रण में बारीक कटा हुआ प्याज,  नींबू का रस और टमाटर डालकर इसे अच्छी तरह से मिला लें।
अब शेष सभी सामग्री जैसे:- स्वादानुसार नमक, चाट मसाला, उबला हुआ मसला आलू, हरी मिर्च, हरा धनिया चटनी और इमली की चटनी को डालकर इसे अच्छी तरह से मिला लें।

★ हमारी स्वादिष्ट भेल बनकर तैयार है।

No comments:

Post a Comment

SEASONAL RECIPES

Spring Special

Vrat Special

Winter Recipes

Summer Recipes