Carrot And Coriander Soup


Ingredients:

  • गाजर - 4 बारीक़ कटे हुए
  • प्याज - 4 बारीक़ कटा हुआ
  • अदरक- 1 इंच बारीक़ कटा हुआ
  • धनिया - 1 हरा बारीक़ कटा हुआ
  • काली मिर्च - 1 चम्मच
  • आलू  - ½ उबला
  • सब्जियाँ - 3 कप उबली हुई
  • ऑलिव ऑइल - 1 चम्मच 
  • नमक स्वादानुसार 


विधि :

★ एक मिक्सर में गाजर और 1 कप उबली हुई सब्जियाँ डालकर बारीक़ पेस्ट तैयार करें। 
Carrot And Coriander Soup
★ एक गहरे पैन में तेल गरम करें।

★ फिर उसमें कटी प्याज, अदरक ,नमक  डाल कर अच्छी तरह से मिला ले।

★ फिर इसमें गाजर वाली प्यूरी, धनिया और काली मिर्च डाल कर पकाएं।

★ फिर इसमें बाकी बची हुई उबली हुई सब्जियाँ डाल कर 10-50 मिनट तक पकाएं।

★ फिर इस मिश्रण को थोड़ा ठंडा कर के इसे मिक्सर  में डालें।

★ साथ ही इसमें उबला आलू डाल कर बारीक पेस्ट तैयार करें।

★ इसे पैन में दाल कर  और आपका सूप तैयार है इसे धनिये या हरा कटा हुआ पेज  के साथ गार्निश करके सर्व करे।





Raw-Mango-kadi

Ingredients:


  • बेसन - आधा कप
  • कच्चा आम - 1 
  • हरी मिर्च - 2
  • तेल - 2-3 टेबल स्पून
  • करी पत्ता - 10-12
  • जीरा - आधा छोटी स्पून 
  • हल्दी पाउडर - 1/4 स्पून 
  • हींग - 1/2 टी स्पून 
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/4 स्पून 
  • नमक - स्वादानुसार

विधि :

★ पहले आम को छील कर गूदा निकाल लें और इसे छोटा-छोटा काट लीजिए। 
अब एक पैन में आधा तेल डालकर गरम कीजिए। इसमें थोड़ा जीरा, हल्दी पाउडर, कटा हुआ आम, हरी मिर्च को काट कर डाल दीजिए। 

★ मसाले को थोड़ा सा भून कर, 1 कप पानी डाल कर ढककर आम के टुकड़ों को धींमी आग पर नरम होने तक पकाए।

Raw-Mango-kadi★ अब बेसन का घोल बनाकर तैयार कर लीजिए। जब आम के टुकड़े पक जाए तो उसे बेसन के घोल में डाल दीजिए और चमचे से चलाते हुए कढ़ी को तब तक पकाए जब तक कि कढ़ी में उबाल न आ जाए। 

★ कढ़ी में उबाल आने के बाद, नमक और आधी लाल मिर्च डाल दीजिए। 

★ अब एक छोटे पैन में बचा हुआ तेल डालकर गरम कीजिये, तेल गरम होने पर जीरा डालिये, जीरा भूनने के बाद, हींग डाल दीजिये, करी पत्ता को बारीक काट कर डाल दीजिये।

★ अब लाल मिर्च डाल दीजिये। तड़का को कढ़ी के ऊपर डालिए |

Mango Shake

Ingredients 


  • आम -2 पके का गूदा
  • दूध - 3 कप 
  • चीनी (पिसी हुई) - 2 टेबल स्पून 
  • काजू( भीगे हुए) - 8 से 10 
  • बदाम( भीगे हुए) - 8 से 10 
  • पिस्ता ( भीगे हुए) - 8 से 10 
  • आइस क्यूब - 5 से 6 


विधि :

★ सबसे पहले आमों को धोकर उन्हें छील ले फिर आमों को छोटे छोटे टुकड़ों में काट ले।
Mango Shake


★ अब भीगे हुए बादाम काजू और पिस्ते को भी बारीक टुकड़ों में कर लें।

★ अब मिक्सर  में आमों के टुकडे 1 मिनट बारीकी करें, फिर इसमें पिसी चीनी, दूध और आइस क्यूब डाल का दोबारा ब्लेंड कर ले।

★ अब आपका मैंगो शेक तैयार है इसे आप छोटे छोटे आम के टुकडे और कटी हुई मेवा डाल कर गार्निश करें और ठंडा कर सर्व करें|


Cold Coffee

Ingredients :


  • दूध – 250 मिली लीटर
  • कॉफ़ी पाउडर इन्स्टेंट( Nescafe) – 1 छोटी चम्मच
  • बरफ – 8 पीस 
  • लिक्विड चॉक्लेट (हर्षले स) - २ टेबल स्पून 
  • चीनी – 22 ग्राम


विधि  :

★ पाहिले  मिक्सर में दूध, बरफ, कॉफ़ी पाउडर और  चीनी डाले और चलाये।

★ जब कॉफी बन जाए तो चख कर देखे, और स्वाद अनुसार चीनी  डाले।

★ अब कांच का गिलास ले और उसपर ऊपर से हर्षले स लिक्विड डाले, जिससे वो लाइन बनाएगा और आपका गिलास सूंदर लगेगा।

★ आप उसमें बानी हुई कॉफ़ी डाले और परोसे।

★ आपकी स्वादिष्ट कोल्ड कॉफ़ी तैयार है।


Malai Kulfi

Ingredients:

  • फुल क्रीम मिल्क :1 लीटर 
  • चीनी :१/४ कप 
  • बादाम :1 टेबल स्पून  बारीक कटे 
  • पिस्ते 1 टेबल स्पून  बारीक कटे 
  • केसर 10-12  के धागे 
  • इलाइची का पाउडर : टी स्पून 


Malai Kulfiविधि :

★ दूध को किसी कढाई या भारी तले के बरतन में उबलने के लिए चढ़ा दे, जब दूध में उबाल आ जाये तो गैस धीमी कर दे और दूध के १/४ होने तक उबले |

★ दूध में चीनी, केसर, इलाइची और आधे कटे हुए बादाम और पिस्ते मिला दे|

★ गैस बंद करके दूध को ठंडा हो जाये दे, ठंडा होने के बाद किसी आइसक्रीम ज़माने के सांचे या फिर किसी गिलास या कटोरे में कटे हुए पिस्ते और बादाम डाल दे और ठंडा करा हुआ दूध का मिश्रण डाल के अलमुनियम फॉयल या फिर ढक्कन से बंद करके फ्रीजर में 6-8 घंटे के लिए रख दे|

★ कुल्फी जमने की बाद निकाल के सर्वे करे और खाए|

Aam ka Panna

Ingredients: 

  • कच्चे आम – 3,
  • शक्कर  – 150 ग्राम,
    Row Aam
  • पुदीना पत्ती  – 1/2 कप पत्तियां,
  • भुना जीरा पाउडर – 02 छोटे चम्मच,
  • काला नमक – 02 छोटे चम्मच,
  • काली मिर्च पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच।


विधि:

 हम आम के इस रेसिपी को दो तरह से प्रिपेयर कर सकते हैं, एक तो आम को कंडे की राख में भूनकर और दूसरा कच्चे आम को उबाल कर।
★ अगर आप के पास कंडे उपलब्ध हैं, तो उन्हें जला कर दहका लें। जब कंडे पूरी तरह से जल जाएं और राख बन जाएं, उन्हें तोड़ लें और उसके बीच में कच्चे आमों को दबा दें।

★ लगभग 10 मिनट में आम भुन जाएंगे। इसके बाद आम को आग से निकाल कर ठंडा कर लें। फिर आम का गूदा निकाल लें और उसे शक्कर, काला नमक और पुदीना के साथ मिक्सर  पीस लें।

★ लेकिन यदि आपके पास कंडे उपलब्ध नहीं हैं, तो बेहतर है कि आम को पानी में  उबालकर पना बनाएं।
Aam ka Panna
इसके लिए पहले आम को छील कर धो लें।

★ इसके बाद आमों को बीच से काट कर गुठली अलग कर दें। अब आम के गूदे को एक कप पानी के साथ किसी बर्तन में रख कर उबाल लें।

★ उबले हुए गूदे को शक्कर, काला नमक और पुदीना के साथ मिक्सर में डालें  पीस लें। पिसे हुए मिश्रण को छान लें और एक या दो  लीटर पानी में मिला दें। साथ ही उसमें काली मिर्च और भुना हुआ जीरा पाउडर भी डाल दें।

और आम का पना सर्विंग गिलास में निकालें और बर्फ के टुकड़ों के साथ सर्व करें |

Summer Recipes

गर्मी के दिनों में लोग अक्सर हल्का भोजन खाते हैं और अधिक तरल का सेवन करते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप किसी भी पेय (कोका कोला, पेप्सी या डब्बा बंद जूस आदि) का सेवन कर लें। ताजे फलो का रस पीने से शरीर को शांत रहने में मदद मिलती है और शरीर निर्जलीकरण से बचता है, जो गर्मियों के दौरान एक सामान्य समस्या है।




Summer Recipes..

Rose Sharbat

Ingredient


  • गुलाब की पंखुड़ियाँ – 50 ग्राम
  • साइट्रिक एसिड – 1 पिंच
  • चीनी – 4 /५ टेबल  चम्मच
  • पानी – 1/2 कप



विधि :

★ सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को धो कर उनका पानी अछि तरह से सुखा लीजिये |

★ इसके बाद इन्हें आधा कप पानी के साथ पीस लीजिये और पेस्ट बना लीजिये |
Rose Sharbat


★ इसके बाद गैस पर एक पैन रखिए और उसमें गुलाब का पेस्ट डाल दीजिये |

★ अब इसमें चीनी मिलाकर इसे हिलाते रहिए | जब चीनी इसमें पूरी तरह से मिल जाए तब आपको इसमें आधा कप पानी मिलाना है |

★ अब आपको इसे चलाना है लगभग एक मिनट तक, फिर इसमें एक पिंच साइट्रिक एसिड  डालना है |

★ इसे डालने के बाद आपको  गैस बंद कर देना है | इसे आप छान लीजिये और काँच की बोतल में डालकर रख लीजिये |

★ जब भी आपका मन करे ठंडे पानी में या ठंडे दूध में आप इसका एक चम्मच मिलाकर पीजिए |

kashmiri Fry Paneer

Ingredient :


  • तेल -1/2 टेबल स्पून
  • लौंग - 3 
  • तेजपत्ता -1 /2
  • दालचीनी  - 1 inch 
  • जीरा -1 टी स्पून
  • इलायची - 3 हरी 
  • सौंठ पाउडर और  सौंफ पाउडर -1 टेबल स्पून
  • दूध - 1 ग्लास 
  • नमक स्वादानुसार 
  • काली मिर्च -स्वादानुसार 
  • पानी -1/4 ग्लास 
  • पनीर - 300 ग्राम 


विधि :
kashmiri  Fry Paneer

★ एक कढ़ाही में तेल गर्म करके और पनीर के  बड़े पीस में कटा ले और फ्राई कर ले और लाल
होनेतक फ्राई करे | बादमे उसे फ्राई पनीर को कढ़ाही से निकल कर  ठंडा होने के रखा दे |

★ उसे तेल में  तेजपत्ता, लौंग, हरी इलााईयची, दालचीनी स्टिक और जीरा डालें।

★ जब यह फूटने लगे, तो इसमें सौंफ और सौंठ पाउडर डालें। अच्छी तरह फ्राई करें। फिर इसमें दूध और पानी डालें।

★ मिक्सचर को एक बार उबाल लेने के बाद इसमें नमक और काली मिर्च डालें।

★ इसके बाद पनीर के फ्राई किए पीस डालें। पांच मिनट के लिए आंच को हल्का करके छोड़ दें।

★ हरा धनिया से गार्निश कर दम आलू, मूली की चटनी और उबले हुए चावल के साथ सर्व करें।

Strawberry-Shake with Dry Fruits

Ingredient :
  • दूध - 2½ कप,
  • स्ट्रॉबेरी - 300 ग्राम,
  • चीनी -  4 टेबल स्पून ,
  • आइस क्रीम - २ टेबल स्पून,  
  • डॉयफ्रुट्स (काजू ,बदाम ,किशमिश ) - बारीक़ कटा हुआ 


विधि :

★ दूध को आधे घंटे के लिए फ्रीजर में रखें एकदम ठंडा करने के लिए.

★ स्ट्रॉबेरी के हरे डंठल निकालकर अच्छे से धो लें.

★ अब स्ट्रॉबेरी को बीच से दो भागों में काट लें.

★ अब बलेंडर में स्ट्रॉबेरी,चीनी, और चौथाई कप दूध लेकर स्ट्रॉबेरी को अच्छे से मिक्सर में  पीस लें.
Strawberry-Shake with DryFood


★ जब स्ट्रॉबेरी एकदम चिकनी पिस जाए तब इसमें बचा हुआ 2 कप दूध और डालें और इसे फिर से पीसें जब 
★ तक कि सभी सामग्री आपस में अच्छे से मिल ना जाए.

★ आप चाहें तो बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं. वैसे मैं बरफ की जगह पर ठंडे दूध को प्राथमिकता देती हूँ.

★ बाद मे  डॉयफ्रुट्स और आइस क्रीम से गार्निश करे 

★ स्वादिष्ट स्ट्रॉबेरी शेक तैयार है सर्व करने के लिए.

Bhindi Kadhi

Ingredient :


  •  भिन्डी1 कप
  •  दही3/4 कप
  •  बेसन1 1/2 बड़ा चम्मच
  •  हल्दी पावडर1/2 चम्मच
  •  नमक1 चम्मच
  •  पानी1 कप
  •  तेल1 बड़ा-चम्मच
  •  राइ1/2 चम्मच
  •  मेथी दाना1/4 चम्मच
  •  नीम पत्ता5 नंग
  •  हरी मिर्च1 नंग
  •  अदरक1 चम्मच कटा हुआ
  •  धनिया पत्ती1 बड़ा-चम्मच सजाने के लिये

विधि :

★ भिन्डी को धो कर किचन नेपकिन से पोंछ कर सुखा ले. भिन्डी को मध्यम टुकडो में काट ले. एक कढाई में तेल गरम करे और उसमे भिन्डी मिला दे|
★ भिन्डी को बिच बिच में हिलाते हुए २ से ३ मिनट या फिर अच्छे से पकाए.
स्वादानुसार नमक मिला दे |
★ भिन्डी को गेस से उतार कर साइड पर रख दे जब तक हम कढ़ी तैयार करते है |
Bhindi Kadhi

★ एक बड़े बाउल में दही ले कर उसमे बेसन मिला दे |
★ बेसन और दही को मथनी से अच्छे से मिला ले जिससे उसमे गांठ ना पड जाए |
★ अब उसमे १/२ चम्मच हल्दी पावडर और स्वादानुसार नमक मिलाये .याद रखिये की हमने भिन्डी में पहले से नमक डाल रखा है .सबको अच्छे से मिलाये I
★ अब एक कप पानी मिलाकर मथनी से अच्छे से  मिलाये.इसे भी साइड पर रखिये जब तक हम तडके की तयारी करते है I
★ कढ़ी में तड़का देने के लिये एक कढाई में १ बड़ा चम्मच तेल गरम करे. उसमे हिंग मिलाए
राइ को तेल में डाले ,मेथी दाना भी मिला दे |
★ राइ को चटकने दे उसके बाद उसमे नीम पत्ता , बारीक़ कटी हरी मिर्च और अदरक मिलाये
अदरक मिर्च को हल्का भूनने दे |
★ इस के  बाद  तडके में हमने जो दही बेसन का मिश्रण तैयार किया है उसे मिला दे,
अब कढ़ी में एक उबाल आने दे |
★ अगर आप को कढ़ी थोड़ी गाढ़ी लगे तो उसमे थोडा पानी मिला दे और ५ से १०  मिनट तक पकाए.
उसमे फ्राई की हुई भिन्डी मिलाए|
★ कढ़ी और भिन्डी को अच्छे से मिला कर ५ मिनट तक पकने दे |
इसे उबले चावल , खिचड़ी या जीरा राइस के साथ गरमा गरम परोसे |

Matar Gobi Keema

Ingredient :


  • मटर – 1/2 कप ,
  • फूलगोबी – 1 /2 किलो ,
  • प्याज़- 2 छोटे साइज के ,
  • टमाटर – 1,
  • हरी मिर्च – 2,
  • अदरक लहसुन का पेस्ट – 1 टी  स्पून,  
  • जीरा – 1 टी  स्पून ,
  • तेज पत्ता – 1 या  2,
  • हल्दी – 1/4 टी  स्पून, 
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 1/2 टी स्पून, 
  • धनिया पाउडर – 1 टी  स्पून ,
  • गरम मसाला पाउडर – 1/2 टी  स्पून ,
  • धनिया पत्ता – 1 टेबल  स्पून ,
  • तेल – 2 टेबल  स्पून ,
  • नमक  स्वादानुसार 


विधि  :

★ फूलगोबी को अच्छी तरह पानी धो कर बारीक़ काट लीजिये . प्याज़, हरी मिर्च, टमाटर को बड़े टुकडो में काट कर मिक्सी से बारीक़ पीस लीजिये.
★ कड़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये. अब उसमे बारीक़ कटा हुआ गोबी डालकर हल्का ब्राउन होने तक
Matar Gobi  Keema
भुन कर निकाल लीजिये.
★ उसमे जीरा और तेज पत्ता डाल कर भुन लीजिये. 
★ उसमे पिसा हुआ प्याज़ मिश्रण डालकर 1 -2 मिनट तक पकाये. उसके बाद नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये. 
★ उसमे मटर डालकर डक्कर धीमी आंच पर 3- 4 मिनट तक पकाये. 
★ भुन हुआ गोबी मिलाकर 1/4 कप पानी डालकर डक्कर धीमी आंच 4 – 5 मिनट तक पकाये.  गरम मसाला पाउडर डालकर मिला लीजिये. 
★ गैस बन्द करके धनिया पत्ता मिला लीजिये. गरमा गरम गोबी मटर खीमा तैयार.

Jal - Jeera Recipe

Ingredient :

  • पुदीना पत्ती - 1/2 कप,
  • हरी धनिया - 1/2 कप,
  • नींबू - 2 नग,
  • बूंदी - 1/2 कप,
  • शक्कर - 01 टेबल स्पून,
  • भुना जीरा - 02 टी स्पून - ,
  • काला नमक – 01 टी स्पून ,
  • अदरक या सूट – 01 इंच टुकड़ा,
  • हींग  – 1/4 टी स्पून ,
  • काली मिर्च – 1/4 टी स्पून ,
  • नमक स्वादानुसार


विधि :

Jal - Jeera★ सबसे पहले पुदीना और धनिया की पत्तियों को धो कर साफ कर लें।
★ अदरक को छील लें और उसे भी धाे लें। इसके बाद उसे बारीक काट लें।

★ अब धनिया, पुदीना, अदरक, शक्कर, भुना जीरा, काली मिर्च, हींग, काला नमक और सादा नमक मिक्सर में डालें और बारीक पीस लें।

★ पेस्ट को एक बड़े तपेली  में निकालें और उसमें 4 गिलास ठंडा पानी डालकर अच्छी तरह से मिला लें। 

★ अब उसमें नींबू का रस डालें और अच्छी तरह से मिला लें।

★ लीजिए आपका ताजा जल जीरा बनकर तैयार है। इसे  गिलास में निकालें और हर गिलास में 1/2 स्पून  बूंदी डाल कर सर्व करें। 

sirke wale pyaaz

Ingredient :


  • छोटे प्‍याज - 15-20 
  • वाइट वेनिगर - 1 टेबल स्पून
  • कप -  ¼  पानी 
  • नमक या जरुरतअनुसार 


विधि -

★ सबसे पहले प्‍याज को छील कर धो लें। 

Sirke Wale Pyaaz★ सभी प्‍याज को एक कांच के गिलास जार में भर लें। 

★ उसमें सिरका, पानी और नमक मिलाएं।  

★ बॉटर को शेक करें जिससे प्‍याज में अच्‍छी तरह से सिरका लग जाए।
  
★ प्‍याज को कम से कम 2-3 दिनों तक जार में रहने दें। 

★ दिन में कम से कम 2-3 बार बॉटर को जरुर शेक करें।  

★ आप सिरके वाले प्‍याज को किसी भी प्रकार के भोजन के साथ सर्व कर सकती हैं।  

★ अगर आप चाहें तो इसे फ्रिज में रख कर ठंडा भी सर्व कर सकती हैं।

Strawberry-SmallCake

Ingredients:

  • मैदा - 250 ग्राम
  • मक्खन -125 ग्राम 
  • आइसिंग शुगर -75 ग्राम 
  • पीली जर्दी - 2 अंडे की
  • वनीला एसेंस -2-3 बूंद 
  • सीज़नल फ्रूट -आधा किलो
  •  शुगर मिक्स हुई-250 मि. ली.
  • व्हीप्ड क्रीम - एक बड़ा चम्मच कैसटर 
  • वनीला एसेंस -¼ टेबल स्पून


विधि :

★ मैदे को छन्नी में छान लें। इसमें अब मक्खन, आइसिंग शुगर, अंडों की पीली जर्दी और वनीला एसेंस को
Strawberry-SmallCake
Strawberry-SmallCake
एक साथ मिक्स करें।


★ मुलायम पेस्ट के  रूप में तैयार कर लें। 

★ आधे घंटे के लिए किसी ठंडी जगह पर रख दें।

★ अब दो आठ इंच की गोलाई और ¼ इंट मोटे डिब्बे लें।

★ बेकिंग शीट बिछाकर बैटर डालें और 15 मिनट के लिए ठंडा होने के लिए रखें।

★ फिर करीब 180 डिग्री सैल्सियस पर 15-20 मिनट के लिए मिक्सचर को बेक करें। छह से आठ पीस में काटें।

★ ऊपर से व्हीप्ड क्रीम और फ्रीम लगाएं। फिर आइसिंग शुगर और क्रीम से गार्निश कर सर्व करें।

Sweet Dishes For Bread Pieces

Ingredients 

  • ब्रेड - 6 स्लाइस ,
  • चीनी - 1 1/2  कप ,
  • रबड़ी -1/2 कप ,
  • ऑरेंज कलर - 2 -3 बूंदें ,
  • काजू-बारीक कटे हुए ,
  • बादाम व पिस्ता - बारीक कटे हुए , 
  • घी


विधि :

★ ब्रेड के किनारों को काट ले और उन्हें तिकोने आकार में काट लें। एक फ्राइंग पैन में घी गर्म कर उसमें ब्रेड के टुकड़ों को तल लें। अब इनके ऊपर रबड़ी की एक मोटी परत लगाएं।

★ पैन में एक कप पानी डालें। उसमें चीनी और रंग डालकर पकाएं। जब चीनी का चाशनी ठीक से पक जाए तो
Sweet Dishes For Bread Pieces
उसे आंच से उतार लें।

★ अब ब्रेड पीसेज़ को एक प्लेट में रख कर उन पर चाशनी डालें। चाशनी इतना डालें कि उसमें ब्रेड के टुकड़े अच्छी तरह से डूब जाएं। थोड़ी देर बाद ब्रेड चाशनी को सोख लेगी। अब इनके ऊपर रबड़ी की एक लेयर लगाएं। फिर बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करें।

Matki ki Usal

Ingredient :
  • मटकी  -1/2 कप
  • तेल - 2 टेबल स्पून ,
  • सरसों का बीज - २ टी स्पून  ,
  • हल्दी पाउडर - १/२ टी स्पून ,
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/2 टेबल स्पून ,
  •  करी पत्ते -4-5
  • गरम  मसाला -1/2 टी स्पून 
  • कोकुम की पंखुड़ी -2-३ ,
  • हींग -१/२ टी स्पून
  • गुड़ -1 टेस्पून ,
  • नमक स्वादअनुसार


विधि :

 गर्म पानी में रात भर या 7-8 घंटे के लिए मटकी भिगो के रखी ये ।
 एक मलमल कपड़ा या किसी भी साफ सूती कपड़े  में उसे मटकी बढ़ा लें। सभी किनारों को इकट्ठा करो और कसकर टाई करें इस थैली को 10 से 12 घंटे तक कम से कम गर्म स्थान पर रखें। 

Matki ki Usal


 अंकुरित मटकी को पानी में डालकर पानी छोड़ दें। यह गर्म कडई में जलते समय जलाएगा।

 कढ़ाई में तेलको गरम करे और उसमे सरसों के बीज डाल दे । एक बार सरसों के कड़ाही में हिंग , हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर और करी पत्ते जोड़ें। कुछ मिनट के लिए मटकी और  सॉस जोड़ें। कुछ नमक जोड़ें

 पैन को कवर करें और कुछ मिनटों के लिए पकाना। कुछ पानी छिड़क  जब भी ज़रूरत होती है मटकी सूखी न होने दें इसके अलावा, बहुत अधिक पानी न डाल दोनों स्वाद खराब कर देंगे

 ५ मिनिट बाद मटकी गरम मसाला और गुड़ डाल दे और कुछ पानी डाल दे । कुछ मिनटों के लिए उबाल लें मटकी को पूरी तरह से पकाने दो।
अब इसे किसी थाली  में निकाल कर हरे धनिये से सजाइये और गरमा गरम चपाती के साथ परोस कर खाइये।

Gulkand Chana Barfi

Ingredients:


  • पिसी चने की दाल -एक कप
  • चीनी - 1/4 कप 
  • गुलकंद -टी स्पून 
  • काजू, बादाम आैर पिस्ते की कतरन - 1/2 कप
  • घी -1/2 कप 
  • दूध- 1/2 कप 


विधि

 सबसे पहले कड़ाही में घी डालकर उसे गर्म करें। 

  फिर उसमें चने की दाल को मंद आंच पर भून लें। जब खुशबू आने लगे, तब उसमें दूध डालें और चीनी
Gulkand Chana Barfi
मिलाएं। 

  जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए, तब उसमें गुलकंद और कटे मेवे डालें और थाली में घी लगाकर मिश्रण को फैला दें। 


  ऊपर से काजू, बादाम, पिस्ते की कतरन डालकर दबा दें आैर चाकू की मदद से इसे बर्फी के आकार में काटकर सर्व करें। 

Spring Recipes

वसंत उत्तर भारत तथा समीपवर्ती देशों की छह ऋतुओं में से एक ऋतु है, जो फरवरी मार्च और अप्रैल के मध्य इस क्षेत्र में अपना सौंदर्य बिखेरती है। वसंत उत्तर भारत तथा समीपवर्ती देशों की छह ऋतुओं में से एक ऋतु है, जो फरवरी मार्च और अप्रैल के मध्य इस क्षेत्र में अपना सौंदर्य बिखेरती है। 

वसंत-गर्मी के मौसम के दौरान, आपको कई फलों और सब्जियां मिल सकती हैं जो स्वस्थ हैं और पूरे साल उपलब्ध हैं। यदि आप कुछ मौसमी भोजन खाने के लिए चाहते हैं, तो आप इन वसंत गर्मियों की सब्जियों और फलों को पसंद कर सकते हैं जिसे की अनानास ,आमला ,अंजीर ,खीरा ,हरा लहसुन ,नया आलू ,मूली ,गाजर बींस


Spring Recipes

Spring Recipes..







Matar Mushroom Curry

Ingredient :

  • मशरूम बारीक़ टुकड़ों में काटे हुए - 200 ग्राम
  • मटर  - 1 कप  
  • तेल - 4  टेबल स्पून   
  • इलायची -2 बड़ी 
  • लौंग - 2  
  • धनिया पाऊडर  - 2 टी स्पून 
  • लाल मिर्च पाऊडर - 1/4 टी स्पून
  • गर्म मसाला एक-1/4 टी स्पून
  • हल्दी एक-1/2 टी स्पून
  • टमाटर  - 3 
  • हरी मिर्च  - 1 
  • प्याज - 1 बड़ा  
  • लहसुन की  कलियां - 6-8 
  •  अदरक का टुकड़ा  -1 - इंच
  • नमक स्वादानुसार


 विधि 

★ प्रत्येक मशरूम को साफ करके चार टुकड़ों में काटें ले.प्याज़, लहसुन अदरक का पेस्ट बना ले, हरी मिर्च और टमाटर की अलग से प्यूरी बना ले.तेल गर्म करे और इसमें मोटी इलायची और लौंग डालें कुछ सेकंड तक पकाए 

★ इसमें प्याज  ,लहसुन तथा अदरक का पेस्ट मिलाएं। भूरा होने तक इसे हल्के से लगातार हिलाते हुए पकाएं।
Matar Mushroom Curry
 
★ आंच धीमी करके इसमें सभी मसाले जैसे नमक  ,धनिया पाऊडर , लाल मिर्ची पाऊडर , गर्म मसाला तथा हल्दी डालें। , धीमी आंच पर कुछ सैकंड तक पकाएं। एक बड़ा चम्मच पानी इसमें डालें।टमाटर तथा हरी मिर्च वाली प्यूरी इसमें डालें। तेल के अलग हो जाने तक पकाएं। 

★ अब इसमें मशरूम तथा मटर मिलाएं  5-6 मिनट के लिए लगातार चलाते हुए फ्राई करें। 
अब इसमें 2 कप पानी मिलाएं। 15 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं जब तक कि मटर नर्म न हो जाए. 
आंच से उतर कर हरे धनिया से सजाये, रोटी और चावल के साथ परोसे. 

Sweet Rice

Ingredient :

  • बासमती चावल - 200 ग्राम  (एक कप )
  • दूध -1/2 कप
  • चीनी  -150 ग्राम (3/4 कप )
  • काजू - 10-12 (छोटे टुकड़े )
  • बादाम - 8-10 (छोटे टुकड़े )
  • इलाइची - 5-6 (छिलके कूट लीजिये )
  • केसर - 20-25 टुकड़े 
  • नारियल - 2 टेबल स्पून ( बारीक़ पिसा हुआ) 
  • किशमिश - 20-25
  • घी - 2-3 टेबल स्पून 


विधि :

★ चावल को साफ़ कर ,पानी से धो लीजिये और १ घंटे के लिए भिगो दीजिये |

★ केसर को दूध में  डाल दे |

★ अब चावल में २ कप  पानी , १ टेबल स्पून घी और चीनी मिला कर पकने रख दीजिये |

★ एक अलग पैन में १ टेबल स्पून  घी गरम होने रख दीजिये कटे हुए बादाम काजू नारियल डाल कर  हल्का सा भून लीजिये |

★ जब चावल बन कर तैयार हो जाये उसमे घी सहित काजू बादाम नारियल इलाइची और किशमिश मिलाइये , गरमा गर्म मीठा पुलाओ खाने क लिए तैयार है |

Sweet Rice


Til Ke Ladoo

Ingredients:
  • तिल - 1 1/2 कप
  • घी - 2 टेबल स्पून 
  • गुड़ - 1 1/2 कप 
  • मूंगफली दाने-  1/4 कप (भुने और पिसे) 
  • इलाइची पाउडर - 1/2 टेबल स्पून 


विधि :

★ एक पैन में तिल को कुछ देर के  लिए भुने और साइड में रख दे |

★ अब दूसरी पैन में घी गरम कर  और उसमे गुड़ मिला  कर धीमी गैस पर हिलाते रहे 

★ इसमें तिल मूंगफली दाने और इलाइची पाउडर मिला कर धीमी गैस पर कुछ देर होने  दे |

★ इसे थोड़ा ठंडा होने दे फिर थोड़ा थोड़ा मिश्रण हाथ में  ले कर लाडू का आकर दे |

★ इस तरह से सारे मिश्रण के लाडू बना ले |

★ इन लड़ुआ को एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर ले |


Til Ke Ladoo



Shahi Palak -Vag

Ingredient :


  • पालक – 500 ग्राम ,
  • अदरक – 1 टी  स्पून  पेस्ट
  • गाजर  –1  कप 
  • बीन्स – 1  कप 
  • कॉर्न – 1  कप 
  • जीरा  – 1 टी   स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर  – 2 छोटी  स्पून
  • टमाटर – 1 छोटा टमाटर बारीक कटा हुआ 
  •  प्याज – १ बारीक़ कटा हुआ 
  • गरम मसाला – 1 /2 टी  स्पून
  • नमक – स्वाद के अनुसार
  • देसी घी – 1 टेबल  स्पून
  • तेल –1 टेबल स्पून

विधि :

★ एक कड़ाई में 4-5 कप पानी गरम होने रख दे| गाजर और बीन्स को छोटा छोटा काट ले और  पालक को अच्छे से साफ़ कर धो ले |
★ जब पानी में उबाल आ जाए तब आप सारी सब्जियों  बीन्स, गाजर और कॉर्न को पानी में डाल दे और सब्जियों को तब तक उबाले जब तक वो गल न जाए |
★ कड़ाई में 1 बड़ा स्पून तेल डाले| जब तेल गरम हो जाए तब इस में जीरा डाले और  जीरा भुन जाने के
Shahi Palak -Vag
बाद उस में टमाटर डाल दे|
★ अब उस में  उबली हुई सारी सब्जी डाले और अच्छे से मिला दे टमाटर और सब्जी में पानी सूख जाने के बाद उस में 1/2 टी  स्पून लाल मिर्च पाउडर, 1  टी  स्पून गरम मसाला पाउडर और नमक डाल दे| अब मसाले अच्छे से मिला ले और फिर से एक मिनट इसे भूनने दे| बाद में 
 सब्जियों को कुछ देर  ठंड़ा होने दे |
★ बाद में पालक को भी गरम  पानी में उबाल ले  और उसे भी कुछ देर  ठंड़ा होने दे |
अब उबली हुई पालक को मिक्सी में डालकर पेस्ट बना ले|
★ कड़ाई में 1/2 बड़ा स्पून तेल डाले. जब तेल गरम हो जाए तब इस में अदरक – लहसुन का पेस्ट और प्याज डालकर भून ले |
★ साथ में थोड़ा सा नमक डाले और अच्छे से मिला  और फिर  पलाक की  ग्रेवी में सारी सब्जी डाल दे|
बाद में इसे  तड़का देसी घी से ही लगाये तभी स्वाद आएगा|
लीजिये हमारी शाही पालक तैयार हो गयी|

Chatpata Paneer

Ingredient :
  • पनीर -250 ग्राम (१2 से 15 टुकड़े)
  • तेल - 4 टेबल स्पून
  • लहसुन  - टुकड़ों में कटा हुआ
  • प्याज़ का पेस्ट- 3 टेबल स्पून 
  • दही -1/2 कप 
  • टोमेटो सॉस  -4 टी स्पून 
  • धनिया पाउडर - 3 टी स्पून 
  • काजू का पेस्ट - 3 टी स्पून 
  • कश्मीरी लाल मिर्च - 1 टी स्पून
  • कसूरी मेथी -1/2 टी स्पून 
  • क्रीम - 4 टी स्पून
  • हरा धनिया -3-4 टी स्पून 
  • स्वादानुसार नमक

विधि :

★ सब से पाहिले एक पैन में तेल  गर्म कर लें और  उसमें लहसुन के बारीक़ टुकड़े भून लें।

★ जब लहसुन का  इनका रंग हल्का भूरा दिखने लगे, तो इसमें भुना हुआ प्याज़ का पेस्ट डालें। अच्छी तरह

Chatpata Paneer
मिलाकर १/२ कप दही और टोमेटो सॉस मिलाएं।
ऊपर से धनिया पाउडर, काजू पेस्ट और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं।

★ फिर इसमें पनीर के पीस डालकर जीरा पाउडर, नमक और  कसूरी मेथी डालें।

★ अच्छी तरह मिलाकर ऊपर से क्रीम डालकर मिलाएं। और हरा धनिया डालकर गर्मा-गर्म सर्व करें।

Paneer Bhurji

Ingredients :


  • पनीर - 250 ग्राम
  • तेल - 1 टेबल स्पून
  • प्याज़ - १ छोटा बारीक कटा हुआ 
  • जीरा - १ टी  स्पून 
  • हल्दी पाउडर -१/४ टी स्पून 
  • हरी मिर्च - 1-2 बारीक कटी हुआ 
  • अदरक - 1 इंच लंबा टुकड़ा ,बारीक़ किया हुआ
  • मटर - आधी कटोरी 
  • टमाटर - 1 बारीक़ कटा हुआ
  • गरम मसाला - 1/6 छोटी चम्मच
  • हरा धनिया - 1 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ
  • नमक - स्वादानुसार 


विधि:

★ सबसे पहले पनीर को हातोंसे छोटे-छोटे टुकडो मे  कर लीजिये और सारी सब्जियों को धोकर काट लीजिये।

Paneer Bhurji★ उसके बाद कढ़ाई में तेल  गर्म कीजिये और उसमें प्याज़ और जीरा डाल कर भून लीजिये। उसके बाद उसमें हल्दी पाउडर, हरी मिर्च, अदरक, मटर के दाने और टमाटर डाल कर अच्छी तरह भूनिये और फिर पनीर, नमक व गरम मसाला डाल कर सबको अच्छी तरह मिला दीजिये।

★ पनीर भुर्जी तैयार है। अब इसे किसी थाली  में निकाल कर हरे धनिये से सजाइये और गरमा गरम चपाती के साथ परोस कर खाइये।

Shahi Paneer

Ingredient :


  • पनीर - 500 ग्राम ( तला हुआ ) ,
  • अदरक और लहसुन  - 1 टी स्पून पेस्ट ,
  • दही -1/2 टी स्पून  ,
  • टोमॅटो सौसे - 1/2 टी स्पून  ,
  • तेल - 3 टेबल स्पून ,
  • जीरा - 2 टी स्पून ,
  • तेजपत्ता - 2 टुकड़े ,
  • हल्दी -1/2 टी स्पून ,
  • गरम मसाला - 1/2 टी स्पून  ,
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/2 टी स्पून ,
  • धनिया पाउडर- 1 टेबल स्पून ,
  • धनिया पत्ती - 1 टेबल स्पून बारीक़ कटी हुए ,
  • टमाटर - 1 बारीक़ कटा हुआ ,
  • प्याज़ - 1 बारीक़ कटा हुआ ,
  • नमक स्वादनुसार 

  
विधि :

★ सबसे पाहिले तेल गर्म कर लें और उसमें जीरा और तेजपत्ता डालें।
★ 1 मिनट बाद, कटा हुआ प्याज़, इलाइची के बीज और हरी मिर्चे गर्म तेल मे डाले| अच्छी तरह मिलाए|
★ जब तक प्याज़ का रंग गुलाबी नहीं हो जाता| गैस की आंच को तेज़ रखे| इसमें 4 से 5 मिनट लगेंगे |
★ अब इसमें कटा हुआ टमाटर डाले और अच्छी तरह मिलाए| टमाटर को मुलायम होने तक पकने दे  |
★ जब ये मिश्रण ठंडा हो जाए तब इसमें से तेजपत्ता  निकल ले और इसको मिक्सर में पीस कर मुलायम
Shahi Paneer
पेस्ट बना ले|
★ अब बचे हुए तेल को गर्म करे और इसमें टमाटर और प्याज़ का पेस्ट डाले और तेज़ आंच पर पकाए |
★ इसमें टमाटर सौसे, दही, नमक, लाल मिर्च पाउडर,अदरक और लहसुन और हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाए| 
★ 5 मिनट बाद इसमें ढूध और 1 कप और १ कप पानी डाले,गैस की आंच को मध्यम ही रखे और इसे 3 मिनट तक पकाए|
★ अब इसमें क्रीम और गर्म मसाला डाले और  इसे 2 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाए|
★ अब पनीर को छोटे टुकड़ो में काट लीजिये और इस में डाले और अच्छी तरह मिलाए|
★ अब इस पर धनिए की पत्तियां डाले और अब यह परोसने के लिए तैयार है|

SEASONAL RECIPES

Spring Special

Vrat Special

Winter Recipes

Summer Recipes