Malai Kulfi

Ingredients:

  • फुल क्रीम मिल्क :1 लीटर 
  • चीनी :१/४ कप 
  • बादाम :1 टेबल स्पून  बारीक कटे 
  • पिस्ते 1 टेबल स्पून  बारीक कटे 
  • केसर 10-12  के धागे 
  • इलाइची का पाउडर : टी स्पून 


Malai Kulfiविधि :

★ दूध को किसी कढाई या भारी तले के बरतन में उबलने के लिए चढ़ा दे, जब दूध में उबाल आ जाये तो गैस धीमी कर दे और दूध के १/४ होने तक उबले |

★ दूध में चीनी, केसर, इलाइची और आधे कटे हुए बादाम और पिस्ते मिला दे|

★ गैस बंद करके दूध को ठंडा हो जाये दे, ठंडा होने के बाद किसी आइसक्रीम ज़माने के सांचे या फिर किसी गिलास या कटोरे में कटे हुए पिस्ते और बादाम डाल दे और ठंडा करा हुआ दूध का मिश्रण डाल के अलमुनियम फॉयल या फिर ढक्कन से बंद करके फ्रीजर में 6-8 घंटे के लिए रख दे|

★ कुल्फी जमने की बाद निकाल के सर्वे करे और खाए|

No comments:

Post a Comment

SEASONAL RECIPES

Spring Special

Vrat Special

Winter Recipes

Summer Recipes