Cold Coffee

Ingredients :


  • दूध – 250 मिली लीटर
  • कॉफ़ी पाउडर इन्स्टेंट( Nescafe) – 1 छोटी चम्मच
  • बरफ – 8 पीस 
  • लिक्विड चॉक्लेट (हर्षले स) - २ टेबल स्पून 
  • चीनी – 22 ग्राम


विधि  :

★ पाहिले  मिक्सर में दूध, बरफ, कॉफ़ी पाउडर और  चीनी डाले और चलाये।

★ जब कॉफी बन जाए तो चख कर देखे, और स्वाद अनुसार चीनी  डाले।

★ अब कांच का गिलास ले और उसपर ऊपर से हर्षले स लिक्विड डाले, जिससे वो लाइन बनाएगा और आपका गिलास सूंदर लगेगा।

★ आप उसमें बानी हुई कॉफ़ी डाले और परोसे।

★ आपकी स्वादिष्ट कोल्ड कॉफ़ी तैयार है।


No comments:

Post a Comment

SEASONAL RECIPES

Spring Special

Vrat Special

Winter Recipes

Summer Recipes