Ingredients:
विधि :
★ एक पैन में तिल को कुछ देर के लिए भुने और साइड में रख दे |
★ अब दूसरी पैन में घी गरम कर और उसमे गुड़ मिला कर धीमी गैस पर हिलाते रहे
★ इसमें तिल मूंगफली दाने और इलाइची पाउडर मिला कर धीमी गैस पर कुछ देर होने दे |
★ इसे थोड़ा ठंडा होने दे फिर थोड़ा थोड़ा मिश्रण हाथ में ले कर लाडू का आकर दे |
★ इस तरह से सारे मिश्रण के लाडू बना ले |
★ इन लड़ुआ को एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर ले |
- तिल - 1 1/2 कप
- घी - 2 टेबल स्पून
- गुड़ - 1 1/2 कप
- मूंगफली दाने- 1/4 कप (भुने और पिसे)
- इलाइची पाउडर - 1/2 टेबल स्पून
विधि :
★ एक पैन में तिल को कुछ देर के लिए भुने और साइड में रख दे |
★ अब दूसरी पैन में घी गरम कर और उसमे गुड़ मिला कर धीमी गैस पर हिलाते रहे
★ इसमें तिल मूंगफली दाने और इलाइची पाउडर मिला कर धीमी गैस पर कुछ देर होने दे |
★ इसे थोड़ा ठंडा होने दे फिर थोड़ा थोड़ा मिश्रण हाथ में ले कर लाडू का आकर दे |
★ इस तरह से सारे मिश्रण के लाडू बना ले |
★ इन लड़ुआ को एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर ले |
No comments:
Post a Comment