Chatpata Paneer

Ingredient :
  • पनीर -250 ग्राम (१2 से 15 टुकड़े)
  • तेल - 4 टेबल स्पून
  • लहसुन  - टुकड़ों में कटा हुआ
  • प्याज़ का पेस्ट- 3 टेबल स्पून 
  • दही -1/2 कप 
  • टोमेटो सॉस  -4 टी स्पून 
  • धनिया पाउडर - 3 टी स्पून 
  • काजू का पेस्ट - 3 टी स्पून 
  • कश्मीरी लाल मिर्च - 1 टी स्पून
  • कसूरी मेथी -1/2 टी स्पून 
  • क्रीम - 4 टी स्पून
  • हरा धनिया -3-4 टी स्पून 
  • स्वादानुसार नमक

विधि :

★ सब से पाहिले एक पैन में तेल  गर्म कर लें और  उसमें लहसुन के बारीक़ टुकड़े भून लें।

★ जब लहसुन का  इनका रंग हल्का भूरा दिखने लगे, तो इसमें भुना हुआ प्याज़ का पेस्ट डालें। अच्छी तरह

Chatpata Paneer
मिलाकर १/२ कप दही और टोमेटो सॉस मिलाएं।
ऊपर से धनिया पाउडर, काजू पेस्ट और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं।

★ फिर इसमें पनीर के पीस डालकर जीरा पाउडर, नमक और  कसूरी मेथी डालें।

★ अच्छी तरह मिलाकर ऊपर से क्रीम डालकर मिलाएं। और हरा धनिया डालकर गर्मा-गर्म सर्व करें।

No comments:

Post a Comment

SEASONAL RECIPES

Spring Special

Vrat Special

Winter Recipes

Summer Recipes