Carrot And Coriander Soup


Ingredients:

  • गाजर - 4 बारीक़ कटे हुए
  • प्याज - 4 बारीक़ कटा हुआ
  • अदरक- 1 इंच बारीक़ कटा हुआ
  • धनिया - 1 हरा बारीक़ कटा हुआ
  • काली मिर्च - 1 चम्मच
  • आलू  - ½ उबला
  • सब्जियाँ - 3 कप उबली हुई
  • ऑलिव ऑइल - 1 चम्मच 
  • नमक स्वादानुसार 


विधि :

★ एक मिक्सर में गाजर और 1 कप उबली हुई सब्जियाँ डालकर बारीक़ पेस्ट तैयार करें। 
Carrot And Coriander Soup
★ एक गहरे पैन में तेल गरम करें।

★ फिर उसमें कटी प्याज, अदरक ,नमक  डाल कर अच्छी तरह से मिला ले।

★ फिर इसमें गाजर वाली प्यूरी, धनिया और काली मिर्च डाल कर पकाएं।

★ फिर इसमें बाकी बची हुई उबली हुई सब्जियाँ डाल कर 10-50 मिनट तक पकाएं।

★ फिर इस मिश्रण को थोड़ा ठंडा कर के इसे मिक्सर  में डालें।

★ साथ ही इसमें उबला आलू डाल कर बारीक पेस्ट तैयार करें।

★ इसे पैन में दाल कर  और आपका सूप तैयार है इसे धनिये या हरा कटा हुआ पेज  के साथ गार्निश करके सर्व करे।





4 comments:

  1. Bahuti badiya soup recipe hai jee thanks for sharing... keep sharing such a new and interesting recipes.
    Indian recipes

    ReplyDelete
  2. Interesting recipe! Will try it out soon and surely share my experience with you.

    toor dal online shopping

    ReplyDelete
  3. This is a superb Soup recipe that we have seen your blog . And we liked it so much. Thanks to share this Indian recipes - Carrot And Coriander Soup. And we have also

    ReplyDelete

SEASONAL RECIPES

Spring Special

Vrat Special

Winter Recipes

Summer Recipes