Sweet Rice

Ingredient :

  • बासमती चावल - 200 ग्राम  (एक कप )
  • दूध -1/2 कप
  • चीनी  -150 ग्राम (3/4 कप )
  • काजू - 10-12 (छोटे टुकड़े )
  • बादाम - 8-10 (छोटे टुकड़े )
  • इलाइची - 5-6 (छिलके कूट लीजिये )
  • केसर - 20-25 टुकड़े 
  • नारियल - 2 टेबल स्पून ( बारीक़ पिसा हुआ) 
  • किशमिश - 20-25
  • घी - 2-3 टेबल स्पून 


विधि :

★ चावल को साफ़ कर ,पानी से धो लीजिये और १ घंटे के लिए भिगो दीजिये |

★ केसर को दूध में  डाल दे |

★ अब चावल में २ कप  पानी , १ टेबल स्पून घी और चीनी मिला कर पकने रख दीजिये |

★ एक अलग पैन में १ टेबल स्पून  घी गरम होने रख दीजिये कटे हुए बादाम काजू नारियल डाल कर  हल्का सा भून लीजिये |

★ जब चावल बन कर तैयार हो जाये उसमे घी सहित काजू बादाम नारियल इलाइची और किशमिश मिलाइये , गरमा गर्म मीठा पुलाओ खाने क लिए तैयार है |

Sweet Rice


Til Ke Ladoo

Ingredients:
  • तिल - 1 1/2 कप
  • घी - 2 टेबल स्पून 
  • गुड़ - 1 1/2 कप 
  • मूंगफली दाने-  1/4 कप (भुने और पिसे) 
  • इलाइची पाउडर - 1/2 टेबल स्पून 


विधि :

★ एक पैन में तिल को कुछ देर के  लिए भुने और साइड में रख दे |

★ अब दूसरी पैन में घी गरम कर  और उसमे गुड़ मिला  कर धीमी गैस पर हिलाते रहे 

★ इसमें तिल मूंगफली दाने और इलाइची पाउडर मिला कर धीमी गैस पर कुछ देर होने  दे |

★ इसे थोड़ा ठंडा होने दे फिर थोड़ा थोड़ा मिश्रण हाथ में  ले कर लाडू का आकर दे |

★ इस तरह से सारे मिश्रण के लाडू बना ले |

★ इन लड़ुआ को एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर ले |


Til Ke Ladoo



Shahi Palak -Vag

Ingredient :


  • पालक – 500 ग्राम ,
  • अदरक – 1 टी  स्पून  पेस्ट
  • गाजर  –1  कप 
  • बीन्स – 1  कप 
  • कॉर्न – 1  कप 
  • जीरा  – 1 टी   स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर  – 2 छोटी  स्पून
  • टमाटर – 1 छोटा टमाटर बारीक कटा हुआ 
  •  प्याज – १ बारीक़ कटा हुआ 
  • गरम मसाला – 1 /2 टी  स्पून
  • नमक – स्वाद के अनुसार
  • देसी घी – 1 टेबल  स्पून
  • तेल –1 टेबल स्पून

विधि :

★ एक कड़ाई में 4-5 कप पानी गरम होने रख दे| गाजर और बीन्स को छोटा छोटा काट ले और  पालक को अच्छे से साफ़ कर धो ले |
★ जब पानी में उबाल आ जाए तब आप सारी सब्जियों  बीन्स, गाजर और कॉर्न को पानी में डाल दे और सब्जियों को तब तक उबाले जब तक वो गल न जाए |
★ कड़ाई में 1 बड़ा स्पून तेल डाले| जब तेल गरम हो जाए तब इस में जीरा डाले और  जीरा भुन जाने के
Shahi Palak -Vag
बाद उस में टमाटर डाल दे|
★ अब उस में  उबली हुई सारी सब्जी डाले और अच्छे से मिला दे टमाटर और सब्जी में पानी सूख जाने के बाद उस में 1/2 टी  स्पून लाल मिर्च पाउडर, 1  टी  स्पून गरम मसाला पाउडर और नमक डाल दे| अब मसाले अच्छे से मिला ले और फिर से एक मिनट इसे भूनने दे| बाद में 
 सब्जियों को कुछ देर  ठंड़ा होने दे |
★ बाद में पालक को भी गरम  पानी में उबाल ले  और उसे भी कुछ देर  ठंड़ा होने दे |
अब उबली हुई पालक को मिक्सी में डालकर पेस्ट बना ले|
★ कड़ाई में 1/2 बड़ा स्पून तेल डाले. जब तेल गरम हो जाए तब इस में अदरक – लहसुन का पेस्ट और प्याज डालकर भून ले |
★ साथ में थोड़ा सा नमक डाले और अच्छे से मिला  और फिर  पलाक की  ग्रेवी में सारी सब्जी डाल दे|
बाद में इसे  तड़का देसी घी से ही लगाये तभी स्वाद आएगा|
लीजिये हमारी शाही पालक तैयार हो गयी|

Chatpata Paneer

Ingredient :
  • पनीर -250 ग्राम (१2 से 15 टुकड़े)
  • तेल - 4 टेबल स्पून
  • लहसुन  - टुकड़ों में कटा हुआ
  • प्याज़ का पेस्ट- 3 टेबल स्पून 
  • दही -1/2 कप 
  • टोमेटो सॉस  -4 टी स्पून 
  • धनिया पाउडर - 3 टी स्पून 
  • काजू का पेस्ट - 3 टी स्पून 
  • कश्मीरी लाल मिर्च - 1 टी स्पून
  • कसूरी मेथी -1/2 टी स्पून 
  • क्रीम - 4 टी स्पून
  • हरा धनिया -3-4 टी स्पून 
  • स्वादानुसार नमक

विधि :

★ सब से पाहिले एक पैन में तेल  गर्म कर लें और  उसमें लहसुन के बारीक़ टुकड़े भून लें।

★ जब लहसुन का  इनका रंग हल्का भूरा दिखने लगे, तो इसमें भुना हुआ प्याज़ का पेस्ट डालें। अच्छी तरह

Chatpata Paneer
मिलाकर १/२ कप दही और टोमेटो सॉस मिलाएं।
ऊपर से धनिया पाउडर, काजू पेस्ट और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं।

★ फिर इसमें पनीर के पीस डालकर जीरा पाउडर, नमक और  कसूरी मेथी डालें।

★ अच्छी तरह मिलाकर ऊपर से क्रीम डालकर मिलाएं। और हरा धनिया डालकर गर्मा-गर्म सर्व करें।

Paneer Bhurji

Ingredients :


  • पनीर - 250 ग्राम
  • तेल - 1 टेबल स्पून
  • प्याज़ - १ छोटा बारीक कटा हुआ 
  • जीरा - १ टी  स्पून 
  • हल्दी पाउडर -१/४ टी स्पून 
  • हरी मिर्च - 1-2 बारीक कटी हुआ 
  • अदरक - 1 इंच लंबा टुकड़ा ,बारीक़ किया हुआ
  • मटर - आधी कटोरी 
  • टमाटर - 1 बारीक़ कटा हुआ
  • गरम मसाला - 1/6 छोटी चम्मच
  • हरा धनिया - 1 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ
  • नमक - स्वादानुसार 


विधि:

★ सबसे पहले पनीर को हातोंसे छोटे-छोटे टुकडो मे  कर लीजिये और सारी सब्जियों को धोकर काट लीजिये।

Paneer Bhurji★ उसके बाद कढ़ाई में तेल  गर्म कीजिये और उसमें प्याज़ और जीरा डाल कर भून लीजिये। उसके बाद उसमें हल्दी पाउडर, हरी मिर्च, अदरक, मटर के दाने और टमाटर डाल कर अच्छी तरह भूनिये और फिर पनीर, नमक व गरम मसाला डाल कर सबको अच्छी तरह मिला दीजिये।

★ पनीर भुर्जी तैयार है। अब इसे किसी थाली  में निकाल कर हरे धनिये से सजाइये और गरमा गरम चपाती के साथ परोस कर खाइये।

Shahi Paneer

Ingredient :


  • पनीर - 500 ग्राम ( तला हुआ ) ,
  • अदरक और लहसुन  - 1 टी स्पून पेस्ट ,
  • दही -1/2 टी स्पून  ,
  • टोमॅटो सौसे - 1/2 टी स्पून  ,
  • तेल - 3 टेबल स्पून ,
  • जीरा - 2 टी स्पून ,
  • तेजपत्ता - 2 टुकड़े ,
  • हल्दी -1/2 टी स्पून ,
  • गरम मसाला - 1/2 टी स्पून  ,
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/2 टी स्पून ,
  • धनिया पाउडर- 1 टेबल स्पून ,
  • धनिया पत्ती - 1 टेबल स्पून बारीक़ कटी हुए ,
  • टमाटर - 1 बारीक़ कटा हुआ ,
  • प्याज़ - 1 बारीक़ कटा हुआ ,
  • नमक स्वादनुसार 

  
विधि :

★ सबसे पाहिले तेल गर्म कर लें और उसमें जीरा और तेजपत्ता डालें।
★ 1 मिनट बाद, कटा हुआ प्याज़, इलाइची के बीज और हरी मिर्चे गर्म तेल मे डाले| अच्छी तरह मिलाए|
★ जब तक प्याज़ का रंग गुलाबी नहीं हो जाता| गैस की आंच को तेज़ रखे| इसमें 4 से 5 मिनट लगेंगे |
★ अब इसमें कटा हुआ टमाटर डाले और अच्छी तरह मिलाए| टमाटर को मुलायम होने तक पकने दे  |
★ जब ये मिश्रण ठंडा हो जाए तब इसमें से तेजपत्ता  निकल ले और इसको मिक्सर में पीस कर मुलायम
Shahi Paneer
पेस्ट बना ले|
★ अब बचे हुए तेल को गर्म करे और इसमें टमाटर और प्याज़ का पेस्ट डाले और तेज़ आंच पर पकाए |
★ इसमें टमाटर सौसे, दही, नमक, लाल मिर्च पाउडर,अदरक और लहसुन और हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाए| 
★ 5 मिनट बाद इसमें ढूध और 1 कप और १ कप पानी डाले,गैस की आंच को मध्यम ही रखे और इसे 3 मिनट तक पकाए|
★ अब इसमें क्रीम और गर्म मसाला डाले और  इसे 2 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाए|
★ अब पनीर को छोटे टुकड़ो में काट लीजिये और इस में डाले और अच्छी तरह मिलाए|
★ अब इस पर धनिए की पत्तियां डाले और अब यह परोसने के लिए तैयार है|

Gond Ke Laddu

Ingredient 


  • गोंद -1 कप  ,
  • आटा -1/2 कप ,  
  • चीनी -2 कप  ,
  • घी -1 कप  ,
  • खरबूजे का बीज -1 टेबल स्पून,  
  • बादाम - 50 ग्राम ,
  • काजू - 50 ग्राम , 
  • छोटी इलायची -10 
विधि 

★ सबसे पहले गोंद को बारीक कर लीजिये। फिर कढ़ाई में घी डाल कर गरम कीजिये। जब घी गरम हो जाए तब थोड़ा-थोड़ा उसमें गोंद डाल कर तल लीजिये |
★ जब यह तल कर फूल जाए तब इसे एक प्‍लेट में निकाल लीजिये। सारा गोंद इसी तरह से तल कर निकाल लें। 
★ अब आटा छानिए और बचे हुये घी में डालकर हल्का गुलाबी होने तक भून ले या आटा की खुशबू आने तक |
★ बादाम और काजू  को छोटा-छोटा काट लें और इलाइची को छीलकर कूट लीजिए। गोंद के ठंडा हो
Gond Ke Laddu
जाने पर उसे थोड़ा और बारीक कर लें। कढ़ाई में चीनी और तीन चौथाई कप पानी डालकर चाशनी बनाएं। चाशनी में उबाल आने दें। चाशनी की एक बूंद प्लेट में गिराइए। अब चाशनी को चेक कीजिये कि वह मोटी हो चुकी है या नहीं। 

★ अब चाशनी में भुना हुआ गोंद, भुना हुआ आटा, बादाम ,काजू और इलाइची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब मिश्रण से लड्डू तैयार कर के थाली में रखें। 

★ गोंद के लड्डुओं को एक-दो घंटे तक हवा में ही रहने दें। आपके लड्डू तैयार हैं।

Tomato Ketchup

Ingredient 


  • टमाटर - 2 किग्रा. (पके हुए),
  • चीनी - 80 ग्राम,
  • काली मिर्च - 15 ,
  • लौंग - 5 ,
  • काली इयायची - 3 ,
  • सिरका - 3 टेबल स्पून,
  • सोंठ पाउडर - 2  टी स्पून,
  • गरम मसाला पाउडर -1  टी स्पून ,
  • अदरक - 2 इंच का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ),
  • दालचीनी - 1 इंच का टुकड़ा,
  • काला नमक स्वादानुसार।


 विधि:  

★ सबसे पहले टमाटरों को अच्छी तरह धो लें और उन्हें काट लें।
★ कटे हुए टमाटर, अदरक, काली मिर्च, लौंग, इलाचयी, दालचीनी को एक बर्तन में लेकर मध्यम आंच पर उबालें। बीच-बीच में उन्हें चलाते रहें।

★ जब टमाटर अच्छी नरम हो जाएं, तब गैस बन्द कर दें। नरम होने के बाद टमाटरों को चम्मच की
Tomato Catchup
सहायता से अच्छी तरह मैश कर लें। उसके बाद इन्हें छलनी से छान लें, जिससे टमाटर का रस अलग हो जाए।

बचे हुए हिस्से को मिक्सर में डाल कर पीस लें और उसे पुन: छान लें। अब छलनी में केवल बीज और टमाटर के छिलके ही बचेंगे। उन्हें आप अलग कर दें।

★ टमाटर के रस को अब एक बर्तन में करके गैस पर चढ़ाएं और मध्यम आंच पर पकाएं। जब रस में उबाल आने लगे, उसमें शक्कर, सोंठ पाउडर, गरम मसाला और काला नमक डाल दें और थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते रहें।
लीजिए, अब आपकी टोमेटो सॉस बनाने तैयार हुआ |

SEASONAL RECIPES

Spring Special

Vrat Special

Winter Recipes

Summer Recipes