Eggless Cooker Cake


Ingredients:


  • मैदा - 1  कप 
  • बेकिंग पाउडर  - 1 टेबल स्पून  
  • बेकिंग सोडा - 1/2 टेबल स्पून 
  • वैनिला एसेंस - टेबल 1 स्पून  
  • दही - 1/2 कप  
  • चीनी - 1/2 कप
  • घी /तेल - 1/2 कप 
  • नमक – 1/4 छोटा चम्मच।


विधि:

★ मैदा, बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा, और नमक मिला के दो से तीन बार छान ले
दही, वैनिला एसेंस ,घी और चीनी अच्छे से मिला ले

★ दही वाला मिश्रण धीरे धीरे मैदे के मिश्रण में डाले फिर अच्छे से फेट के मिश्रण को एकसार कर ले. जिससे मुलायम मिश्रण तैयार हो जाये

★ एक केक बनाने के बर्तन में तेल लगा के चिकना करे फिर मैदा बुरक दे. अब केक का मिश्रण बर्तन में डाल दे
अब कुकर को गैस पर रखे फिर कुकर में आधी कटोरी नमक डाल दे. और केक का बर्तन कुकर में रख के तेज आंच पर 5 मिनट तक पकाए फिर गैस धीमी करके कुकर के ढक्कन से रबर और सीटी निकाल के ढक्कन बंद करदे और धीमी आंच पर 30 मिनट तक पकने दे

★ 30 मिनट के बाद सावधानी से केक को कुकर से बाहर निकाले और एक टूथपिक या चाकू डाल के चेक करे अगर चाकू में मैदा लग के बाहर आ जाये तो केक को 5 मिनट तक और कुकर में रख के पका ले
पकने के बाद चाकू की सहायता से केक को बाहर निकाले और अपनी मनपसंद ड्रेसिंग से सजाये ठंडा होने के बाद खाए और खिलाये

★ नोट: हम कुकर मे पानी का इस्तेमाल नहीं कर रहे है| कुछ लोग यह सोचते है की अगर हम कुकर मे पानी नहीं डालेंगे तो कुकर फट भी सकता है| घबराने की कोई बात नहीं है, कुकर नहीं फटेगा क्यूँकि हम कुकर मे केक बनाते समय कुकर की सीटी का इस्तेमाल नहीं कर रहे है| बिना कुकर की सीटी लगाए कुकर के फटने की कोई गुंजायश नहीं होती और हम केक बिना सीटी लगाए बना रहे है|
पानी के जगह आप १ कप नमक उसे कर ले |




Chana Daal Ki Chutney


Ingredients:



  • भुनी हुई चने की दाल -एक कप 
  • हरी मिर्च - 2 से 3 
  • नींबू - एक 
  • कश्मीरी मिर्च - 2 टी स्पून 
  • शक्कर - १/२ छोटा स्पून 
  • राई - १  छोटा स्पून
  • करी पत्ते - 5 से 6 
  • तेल - 2 छोटा स्पून
  • स्वादानुसार नमक


विधि :

 भुनी चने की दाल ३० मिनिट , पानी में भिगोके रखे ये

 मिक्सर में भुनी चने की दाल, हरी मिर्च, नमक, शक्कर और आधा कप पानी डालकर पीस लें.

 अगर चटनी गाढ़ी लगे तो थोड़ा पानी मिलाकर उसे अपने अनुसार पतला करके चटनी को एक बाउल में निकाल लें, और उसमें नींबू का रस निचोड़कर चटनी में मिक्स कर लें.

 अब चटनी में तड़का लगाने के लिए एक फ्राई पैन में तेल गर्म करें फिर उसमें राई और करी पत्ते डालकर भूनें.

 उसके बाद गैस बंद करके तड़के को चटनी के में डालकर, उसमें कश्मीरी मिर्च भी मिलाएं.

★ चना दाल चटनी तैयार है आप इसे इडली, डोसा ,अप्पम या किसी भी स्नैक के साथ खाकर सके है |

Moong-Dal-Ka-Halwa


Ingredients:


  • मूंग की दाल - एक कप
  • दूध  - एक कप 
  • चीनी - एक कप 
  • इलायची - तीन चुटकी पिसी हुई छोटी
  • केसर - एक छोटी चम्मच 
  • बादाम  - आधा मुट्ठी भुने हुए
  • पानी - दो कप 
  • घी - एक कप 


विधि :
 अब एक कढ़ाई में घी गर्म करें और उसमें दाल के को डालकर धीमी आंच पर लगातार चलाते रहें और
   पकने दें,

 दाल को 15 से 20 मिनट तक अच्छी तरह भून लें.

 बाद में उसमे दूध दाल कर अच्छे से पका ले.

 एक ओर केसर को दो छोटे चम्मच गर्म दूध में भिगा दें.
★  अब शक्कर, दूध और पानी डालकर दाल को तब तक पकाएं जब तक कि शक्कर उसमें घुलकर मिल न जाए.

★  जब दाल चिपकना बंद कर दे और उसका रंग गहरा दिखने लगे तब तक दाल को पकने दें.

★  जब दाल चिकनापन छोड़ने लगे तब केसर वाला दूध उसमें डालकर उसे दोबारा धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि वह फिर से चिकनाई न छोड़ दे.

 अब उसमें पिसी हुई इलायची डालकर अच्छे से चलाएं और गर्म-गर्म परोसकर दाल के हलवे का स्वाद लें.

Chilli-Potato-Recipe


Ingredients:



  • आलू - 04 (मीडियम साइज के),
  • कार्न फ्लोर - 04 बड़े चम्मच,
  • हरी मिर्च - 02 (बारीक कटी हुई),
  • हरा प्याज - 02 बड़े चम्मच (बारीक कटा हुआ),
  • अदरक पेस्ट - 01 छोटा चम्मच,
  • टोमैटो सास - 02 बड़े चम्मच,
  • सोया सॉस - 01 बड़ा चम्मच,
  • चिली सॉस - 1/2 छोटा चम्मच,
  • सिरका - 01 छोटा चम्मच,
  • मैदा - 1/2 कटोरी
  • चिली फ्लेंक्स - 1/2 छोटा चम्मच,
  • शकर- 01 छोटा चम्मच,
  • तेल-तलने के लिए,
  • नमक - स्वादानुसार


विधी:

★ सबसे पहले आलू को अच्छी तरह से ढोकर छील लें और उनके लम्बे पतले टुकड़े काट लें


★ इसके बाद उन्हें कॉर्न फ्लोर और मैडा में डाल कर अच्छे से मिला, जिससे उनके ऊपर एक पर्त चढ़ जाए। अब कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें। तेल गरम होने पर आलू आलू और भूसे ब्राउन होने तक तल लें।

Chilli-Potato-Recipe★ अब एक पैन में उसे गैस पर गरम करें। इसमें दो बड़े चम्मच तेल डालें। जब तेल गर्म हो जाए, गैस धीमी कर दें और उसमें अदरक और हरी मिर्च डाल कर थोड़ा सा भूनें। इसके बाद चिली सॉस, टोमैटो सॉस, सोया सॉस डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

★ अब 1/2 कप पानी में एक छोटा चम्मच कार्न फ्लोर अच्छी तरह से घोल लें

★ अब पैन में तले हुये आलू, चिली फ्लेक्स, सिरका और हरा प्याज डालें और चलाते हुए 4 मिनट तक पकायें फिर गैस बंद कर दें।

★ अब आप का चिल्ली पोटैटो तयार


Soya-Chunks-Curry-Recipe

Ingredients:


  • सोयाबीन - 100 ग्राम 
  • आलू - 250 ग्राम 
  • प्याज़ -2 
  • टमाटर - 2 
  • अदरक - 1 टुकड़ा 
  • लहसुन - 6  कलि
  • जीरा - 1/4 टी स्पून 
  • सौंफ - 1/4 टी स्पून 
  • मेथी - 1/4 टी स्पून 
  • पानी -1 कप 
  • लाल मिर्च -1/4 टी स्पून 
  • हल्दी - 1/2 टी स्पून 
  • गरम मसाला -1/2 टी स्पून 
  • खटाई -1/2 टी स्पून 
  • धनिया पाउडर -1/2 टी स्पून 
  • तेल - 2 टी स्पून 
  • नमक स्वादानुसार

विधि : 


★ सोया चंक्स बनाने के लिए सबसे पहले सोयाबीन को कुछ देर के लिए गरम पानी मे भिगो कर रख दे। इतना करने के बाद आलू ले उन्हें छील ले और उसको बारीक़ टुकड़ो मे काट कर रख ले।

★ अब टमाटर, प्याज़, अदरक, लहसून को मिक्सर में पीस कर एक पेस्ट तैयार करले।
Soya-Chunks-Curry-Recipe

अब एक कुकर ले उसमे थोड़ा सा तेल डालकर गरम करे। अब उसमे थोड़ा सा जीरा डाले, फिर बना हुआ पेस्ट डाले और उसको हल्की आंच पर भूने। जब पेस्ट भुन जाए तब उसमे नमक, मिर्च, हल्दी, खटाई, गरम मसाला, आदि डालकर अच्छे से भून ले। 

अब इस भुने हुए मसाले मे भीगे हुए सोयाबीन के टुकड़े डाले और अच्छे से मिलाले। इतना करने के बाद इसमें कटे हुए आलू के टुकड़े भी डाल दे।

इस पुरे मिश्रण को अच्छी तरह से मिला ले अब उसमे एक कप पानी डाले और कुकर का ढ़क्कन बंद करदे। सीटी आने का इंतज़ार करे। जब दो सीटी आजाए तो गैस को बंद करदे।

कुछ देर बाद जब कुकर का प्रेशर निकल जाए तब ढ़क्कन खोल कर देखे आपके गरमा गरम सोया चंक्स तैयार है। 

SEASONAL RECIPES

Spring Special

Vrat Special

Winter Recipes

Summer Recipes